UP News: तीनों नए कृषि कानूनो को खत्म किए जाने की मांग को लेकर बीजेपी सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बयान को लेकर किसान संगठन लगातार आंदोलन की राह पर हैं. इसी कड़ी में प्रयागराज में भारतीय किसान यूनियन से जुड़े हुए किसानों ने कंगना रनौत के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की.


भारतीय किसान यूनियन की तरफ से तय किया गया कि, प्रयागराज में पचीस प्रमुख जगहों पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत के पुतले रखे जाएंगे. साथ ही लोगों से अपील की जाएगी कि वह आते जाते इन पुतलों पर कालिख पोते और लगातार किसानों का उपहास उड़ाने और उनके खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करने वाली बीजेपी सांसद कंगना रनौत के खिलाफ अपने गुस्से का प्रदर्शन करें. बीजेपी सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ किसानों का यह प्रदर्शन भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह की अगुवाई में एयरपोर्ट चौराहे के पास हुआ. इस दौरान पुलिसकर्मी भी वहां पर मौजूद थे चूंकि किसानों का विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण था इसलिये पुलिसकर्मियों ने इन्हें नहीं रोका.


कंगना रनौत की सदस्यता खत्म करने की मांग
भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह ने कहा कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब कंगना रनौत ने किसानों को अपमानित करने व उनका मजाक उड़ाने का काम किया है. वह लगातार ऐसी अनर्गल बयानबाजी कर रही हैं. ऐसा लगता है कि वह अपना दिमागी संतुलन खो बैठी हैं. ऐसी महिला को देश की संसद में रहने का कोई अधिकार नहीं है. बीजेपी को चाहिए कि वह कंगना रनौत को पार्टी से बाहर निकाले और उनकी संसद की सदस्यता खत्म कराए.


गौरतलब है कि बीजेपी सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने पिछले दिनों तीनों नए कृषि कानूनों को खत्म किए जाने की वकालत की थी. हालांकि बीजेपी द्वारा इस विवादित बयान से किनारा किए जाने के बाद कंगना रनौत ने इसे अपना निजी विचार बताया था.


ये भी पढ़ें: राम बारात को लेकर आगरा में रूट डायवर्जन, ताजनगरी में इन रास्तों पर रहेगी नो एंट्री