Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुए हिंसा को लेकर सरकारी अमला लगातार एक्शन में है. घटना के 48 घंटे के अंदर ही मास्टरमाइंड कहे जाने वाले जावेद मोहम्मद उर्फ़ जावेद पंप के मकान को बुलडोजरों के जरिए जमींदोज कर दिया गया था. इस कार्रवाई के बाद प्रयागराज में हिंसा ग्रस्त इलाके में रहने वाले संदिग्ध लोगों में बुलडोजर को लेकर इस कदर खौफ पैदा हो गया है. तमाम लोग अपने घर व दुकाने खुद ही खाली करने लगे हैं. उन्हें लग रहा है योगी सरकार का बुलडोजर कभी भी उनके अवैध निर्माणों पर भी चल सकता है. अचानक बुलडोजर चलने पर उनके अवैध निर्माणों में रखा लाखों का बेशकीमती सामान खराब हो जाएगा, इसलिए अपने सामानों को खराब होने से बचाने के लिए लोग खुद ही मकान व दुकान खाली करने लगे हैं.


जिस अटाला इलाके में शुक्रवार को सबसे ज्यादा हिंसा हुई थी, वहां के लोग बुलडोजर को लेकर सबसे ज्यादा खौफजदा है. गोलपार्क चौराहे से लेकर अटाला चौराहा और अटाला चौराहे से लेकर नुरुल्लाह रोड बैरियर तक की करीब एक किलोमीटर की दूरी वाली सड़क के दोनों तरफ कई ऐसे मकान या दुकाने हैं, जो या तो अपनी जगह से थोड़ा आगे बढ़ते हुए अतिक्रमण कर बनाई गई हैं या फिर उन्हें तैयार करने के लिए विकास प्राधिकरण से अनुमति नहीं ली गई है. इस इलाके के नब्बे फ़ीसदी के करीब निर्माण मानक के अनुरूप नहीं है. लोगों को इस बात का बखूबी अंदाजा भी है. इसी वजह से लोग डरे हुए हैं और अपने सामानों को सुरक्षित जगह पर पहुंचा रहे हैं.


हिंसाग्रस्त इलाके के लोगों में बुलडोजर का खौफ़


अटाला समय समेत हिंसाग्रस्त इलाके के लोगों में बुलडोजर का खौफ़ इसलिए भी ज्यादा है, क्योंकि हिंसा के अगले दिन से ही प्रयागराज विकास प्राधिकरण - नगर निगम और राजस्व विभाग की टीमें इन इलाकों में लगातार पैमाइश और चिन्हीकरण कर रही हैं. सरकारी अमले की टीम के लगातार मुस्तैद रहने की वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि यहां कभी भी योगी सरकार का बुलडोजर कहर बरपा सकता है. इसी आशंका के मद्देनजर लोग बुलडोजर पहुंचने से पहले ही खुद ही अपने दुकानों को खाली करने लगे हैं.


जुमे की नमाज के बाद जमकर हुई थी हिंसा


गौरतलब है कि संगम नगरी प्रयागराज में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जमकर हिंसा हुई थी.उपद्रवियों ने जमकर पत्थरबाजी की थी. बम फोड़े थे. हिंसा के बाद सरकार ने साफ किया था कि दोषियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हिंसा के 48 घंटे के अंदर ही सरकारी अमले ने मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप के घर पर बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज करते हुए एक बड़ा संदेश देने की कोशिश की. जावेद पंप के 5 करोड़ों रुपए के आलीशान आशियाने पर बुलडोजर चलने की तस्वीरें देखने के बाद से लोगों में अब योगी बाबा के बुलडोजर को लेकर जबरदस्त खौफ पैदा हो गया है और यह खौफ प्रयागराज के लोगों में साफ तौर पर नजर भी आने लगा है. हालांकि जावेद पंप का घर गिराए जाने के अगले दिन प्रशासन ने बुलडोजरों के जरिए कोई कार्रवाई नहीं की है. सूत्रों का कहना है कि सरकारी अमला पहले कायदे से होमवर्क कर लेना चाहता है और उसके बाद है बुलडोजरों के जरिए कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें- 


Azam Khan News: रामपुर में आजम खान बोले- हुजूर की शान में गुस्ताखी करने वाले बदनसीब, नुपुर शर्मा पर कही ये बात


UP News: नोएडा जिला अस्पताल में अचानक पहुंचे डिप्टी सीएम को देख फूले अधिकारियों के हाथ-पांव, रजिस्टर संभालते आए नजर