Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर कार्तिकेय श्रीवास्तव की संदिग्ध मौत का मामला लगातार उलझता जा रहा है. घटनास्थल की परिस्थितियां जहां इंजेक्शन लगाकर कार के अंदर खुदकुशी किए जाने की तरफ इशारा कर रही थी. वहीं मौत का शिकार हुए ट्रेनी डॉक्टर के परिवार वालों ने इस मामले में अब हत्या की एफआईआर दर्ज कराई है. ट्रेनी डॉक्टर कार्तिकेय श्रीवास्तव की बहन डॉ० अदिति श्रीवास्तव ने शहर के कोतवाली पुलिस स्टेशन में मेडिकल कॉलेज के ही तीन डॉक्टरों डॉ शिवम गुप्ता, डॉ सचिन यादव और डॉक्टर अनामिका के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कराई है.
बहन डॉ० अदिति श्रीवास्तव की शिकायत पर प्रयागराज पुलिस ने आरोपी डॉक्टर्स के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता यानी बीएनएस 2023 की धारा 103 के तहत केस दर्ज किया है. शिकायत दर्ज करने वाली बहन डा० अदिति श्रीवास्तव बिजनौर जिले में जेल सुपरिंटेंडेंट है. जिन तीन डॉक्टर्स के खिलाफ हत्या का केस दर्ज हुआ है, उनमें डॉ० शिवम गुप्ता जूनियर रेजिडेंट थर्ड इयर हैं. जबकि डॉक्टर सचिन यादव ऑर्थो डिपार्टमेंट में एसोसिएट प्रोफेसर हैं,
वहीं डॉ० अनामिका सिंह आई डिपार्टमेंट में जूनियर रेजिडेंट सेकंड ईयर हैं.
क्या लगाया आरोप
एफआईआर में डा० शिवम गुप्ता पर शारीरिक और मानसिक रूप से उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया है. आरोप लगाया गया है कि एसोसिएट प्रोफेसर डॉ० सचिन यादव ने शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की, जबकि मृतक डॉक्टर कार्तिकेय श्रीवास्तव पैर में डीवीटी की समस्या से पीड़ित थे. इसके बावजूद उन्हें 36 से 48 घंटे खड़े कर ड्यूटी कराई जाती थी. अपनी समस्या बताने पर उन्हें बेइज्जत कर बाहर निकाल दिया जाता था. महिला ट्रेनी डॉक्टर अनामिका सिंह पर आरोप है कि वह एक साल तक मृतक डॉक्टर कार्तिकेय की करीबी दोस्त रही, लेकिन उसके बाद अचानक उन्होंने बातचीत करना बंद कर दिया था.
एफआईआर के मुताबिक मृतक डॉक्टर कार्तिकेय ने जब अनामिका से इसकी वजह पूछी तो उसने भी अपमानित किया था और कहा था कि वह अब और किसी के साथ है. शिकायत में कहा गया है इसके बाद कभी भी मृतक डॉक्टर कार्तिकेय ने डॉक्टर अनामिका से बात नहीं की. हालांकि डॉक्टर अनामिका कभी-कभी फोन कर मृतक कार्तिकेय श्रीवास्तव से बात करती थी. आशंका जताई गई है कि डॉ० अनामिका के बॉयफ्रेंड द्वारा डॉक्टर कार्तिकेय को रास्ते से हटाने की साजिश की गई है और उनकी हत्या की गई है.
Agra Crime News: होटल के कमरे में फंदे से लटका मिला महिला हॉकी प्लेयर का शव, पुलिस जांच में जुटी
जांच में जुटी पुलिस
नामजद तीनों डॉक्टरों शिवम गुप्ता, सचिन यादव और अनामिका पर कार्तिकेय श्रीवास्तव की हत्या की आशंका जताई गई है. पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. इस बीच मृतक डॉ० कार्तिकेय श्रीवास्तव पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई है. सूत्रों के मुताबिक कार्तिकेय श्रीवास्तव की मौत गला दबने के चलते दम घुटने से हुई है. गौरतलब है कि ट्रेनी डॉक्टर कार्तिकेय श्रीवास्तव का शव शनिवार देर रात मेडिकल कालेज की पार्किंग में कार में मिला था. उस वक्त इंजेक्शन लगाकर खुदकुशी किए जाने की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन परिवार ने अब हत्या का शक जताते हुए केस दर्ज कराया है.