UP News: संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में 40 होटलों और गेस्ट हाउसों को नोटिस जारी किया गया है. आग से निपटने के पर्याप्त इंतजाम न होने पर अग्निशमन विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया है. लखनऊ के लेवाना होटल में लगी आग(Lucknow Levana Hotel Fire) के बाद पूरे प्रदेश में जांच अभियान शुरू किया गया है. होटलों, ऊंची इमारतों और अस्पतालों में फायर सेफ्टी की जांच की जा रही है.
सीएम योगी के आदेश पर पूरे प्रदेश में जांच
सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर यूपी के सभी जिलों में जांच कराई जा रही है. प्रयागराज में लगातार दूसरे दिन होटलों, अस्पतालों और ऊंची इमारतों की जांच की जा रही है. इस अभियान में होटलों में अग्निशमन उपकरणों को जांचा-परखा जा रहा है. होटलों में फायर हाइड्रेंट, स्प्रिंकलर, फायर अलार्म सिस्टम, होजरील, फायर एक्सटिंग्यूशर चेक किए जा रहे हैं. सीएफओ डॉ. राजीव कुमार पांडेय ने मंगलवार को सिविल लाइन स्थित लीजेंड होटल की जांच की. जहां पर अग्निशमन उपकरण सही पाए गए लेकिन कर्मचारियों का रिस्पांस टाइम अच्छा नहीं रहा. सीएफओ ने होटल प्रबंधन को चेतावनी देते हुए नोटिस जारी करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सिविल लाइन इलाके में ज्यादातर होटलों को फायर सेफ्टी नियम का पालन करता हुआ पाया गया.
इस कानून के तहत होगी कार्रवाई
सीएफओ के मुताबिक शहर में 142 होटल हैं, जिनमें से फायर सेफ्टी के पैमाने पर खरा न उतरने वाले 40 होटलों को नोटिस जारी किया गया है. सीएफओ के मुताबिक फायर सेफ्टी नियमों का पालन न करने वाले होटलों के खिलाफ अग्नि निवारण एवं अग्नि सुरक्षा अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही होटलों को सीज भी कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें -
Roorkee News: रूड़की में फैल रहा डेंगू का प्रकोप, एक ही गांव के 35 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव