Fire In Prayagraj: यूपी (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में शनिवार की सुबह एक इमारत में अचानक आग लग गई. बहादुरगंज इलाके में हुई इस घटना की सूचना पर पुलिस औऱ फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. मकान में रह रहे तीन लोगों के घायल होने की सूचना है. मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजीव कुमार पांडे ने बताया कि दमकलकर्मी आग बुझाने के प्रयास में जुटे हैं और मकान से तीन लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है.


पांडे ने कहा कि नीचे दुकान और ऊपर मकान होने के कारण ऊपर के कई कमरों में दुकान का सामान रखा होने से इमारत में लगी आग पर काबू पाने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है.दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. आगजनी की घटना में कितना नुकसान हुआ है अभी इसका कोई अनुमान सामने नहीं आया है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.  


स्थानीय लोगों में मची खलबली 
बहादुरगंज में बीच बाजार हुई आगजनी की इस घटना से स्थानीय लोगों में खलबली मच गई. इमारत में आग किन कारणों से लगी है यह अभी स्पष्ट नहीं है. लेकिन ऐसी आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. जानकारी के मुताबिक विनोद कुमार केसरवानी के मकान में आग लगी है. 






विनोद दोना पत्तल के थोक विक्रेता है. उन्होंने घर में ही गोदाम बना रखा था. बताया गया शनिवार सुबह अचानक मकान के तीसरी मंजिल से आग की लपटें उठने लगीं. घर में मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते आग ने दूसरी मंजिल को भी चपेट में ले लिया. इससे सभी घर के भीतर ही फंस गए. आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी.


लाखों के नुकसान अंदेशा 
आग लगने से लाखों रुपये के डिस्पोजल व अन्य सामान नष्ट होने का अनुमान लगाया जा रहा है. फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुचीं हैं. फायरकर्मी आग बुझाने की कोशिश में लगे हुए हैं. लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. 


ये भी पढ़ें: Fatehpur News: महिला की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप, बैगन से पुलिस ने की शिनाख्त