Prayagraj News: प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके में बुधवार को फास्ट फूड के एक नामी रेस्टोरेंट और कोचिंग सेंटर में भीषण आग लग गई. आग लगने से कोचिंग सेंटर और रेस्टोरेंट में अफरा तफरी मच गई. आग डोमिनोज के फ्रेंचाइजी सेंटर और संस्कृति आईएएस कोचिंग में दोपहर करीब डेढ़ बजे लगी. फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों ने आधे घंटे में आग पर काबू पाया.
जिस वक्त आग लगी, उस वक्त कोचिंग और रेस्टोरेंट में तमाम लोग मौजूद थे. कोचिंग संस्थान में क्लास चल रही थी. हालांकि सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया. राहत की बात यह है कि आग में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. रेस्टोरेंट और कोचिंग में मौजूद सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं. आग लगने से रेस्टोरेंट में रखा ज्यादातर सामान जलकर राख हो गया. कोचिंग संस्थान के फर्नीचर और दूसरे सामान भी जलकर राख हुए.
दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू
हालांकि फायर ब्रिगेड नजदीक होने की वजह से तेजी से गाड़ियां पहुंची. जिस बिल्डिंग में आग लगी उसमें रेस्टोरेंट और कोचिंग संस्थान के साथ ही कई दूसरे शोरूम भी है. बिल्डिंग के दूसरे शोरूम और संस्थानों पर आग फैलने से पहले ही आग पर काबू पाया गया. एसी में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. तेज हवा चलने की वजह से आग जल्द फैली. रेस्टोरेंट और कोचिंग सेंटर शहर में मेयोहाल चौराहे के पास स्थित है.
फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक एसी में ब्लास्ट की वजह से आग लगने की आशंका है. कोचिंग सेंटर और रेस्टोरेंट में आग लगने से मेयोहाल चौराहे के पास अफरा-तफरी की स्थिति रही. कोचिंग में पढ़ने वाले स्टूडेंटस के सामने अब दिक्कत यह है कि अगले कुछ दिनों तक उनकी क्लास कहां और कैसे चलेगी. आग की वजह से कुछ देर के लिए ट्रैफिक भी बाधित रहा.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी को बड़ा झटका, क्षत्रिय समाज के सैकड़ों लोग सपा में शामिल