Prayagraj News: अतीक अहमद के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर बन रहे फ्लैट, रजिस्ट्रेशन के लिए लगी लोगों की होड़
प्रयागराज में पूर्व सांसद अतीक अहमद से खाली कराई गई जमीन पर फ्लैट बनाया जा रहा है. फ्लैट के रजिस्ट्रेशन को लेकर स्थानीय लोग रुचि ले रहे हैं.
UP News: प्रयागराज (Prayagraj) में पूर्व सांसद अतीक अहमद (Atique Ahmed) के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बन रहे फ्लैटों के रजिस्ट्रेशन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. लोग बेखौफ होकर माफिया से खाली कराई गई जमीन पर रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. शुरुआती दो दिनों में ही 80 से ज्यादा लोगों ने अब तक रजिस्ट्रेशन कराया है जबकि 40 लोगों ने रजिस्ट्रेशन के साथ ही 5160 रुपये ऑनलाइन फीस भी जमा कर दी है.
1731 वर्ग मीटर में बन रहा 76 फ्लैट
सूबे की सरकार माफिया से खाली कराई गई जमीन पर गरीबों को आशियाना देने का सपना पूरा करने जा रही है. संगम नगरी प्रयागराज में बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद से मुक्त कराई गई 1731 वर्ग मीटर जमीन पर प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत लूकरगंज इलाके में 76 फ्लैट बनाए जा रहे हैं. 30 जून से इन फ्लैटों के रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिए गए हैं क्योंकि यह आवास योजना अफॉर्डेबल हाउसिंग स्कीम के तहत बनाई जा रही है जिसमें ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 76 फ्लैट बन कर तैयार होंगे इसलिए निम्न आय वर्ग के लोगों को फ्लैटों का रजिस्ट्रेशन कराने में हो रही दिक्कतों और परेशानियों के समाधान के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अपने कार्यालय में हेल्प डेस्क भी खोली है. सिविल लाइन के इंदिरा भवन की आठवीं मंजिल पर 824 नंबर कमरे में यह हेल्पडेस्क खोली गई है. जहां पर कार्यालय के वक्त बड़ी संख्या में लोग रजिस्ट्रेशन की लेकर जानकारी लेने आ रहे हैं.
Noida News: बिल्डरों की संपत्ति नीलाम कर वसूली जाएगी बकाया राशि, इसी महीने से शुरू होगी प्रक्रिया
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के सचिव अजीत कुमार सिंह के मुताबिक शुरुआती दो दिनों में जिस तरह से लोगों की प्रतिक्रिया मिली है उससे यह लग रहा है कि बड़ी संख्या में लोग आवेदन करेंगे. हालांकि पीडीए सचिव का कहना है कि रजिस्ट्रेशन के लिए आय प्रमाण पत्र,आधार कार्ड, फोटो, नामिनी का आधार कार्ड व फोटो के साथ ही बैंक खाते की डिटेल के साथ ही कई अन्य कागजात की जरूरत पड़ेगी इसलिए लोग कागजात भी तैयार करने में लगे हैं. उनके मुताबिक अभी रजिस्ट्रेशन के लिए 31 जुलाई तक का पर्याप्त समय है. पीडीए सचिव के मुताबिक अगर लोगों को रजिस्ट्रेशन कराने में कोई दिक्कत व परेशानी हो रही है तो पीडीए दफ्तर में भी आकर निशुल्क ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
माफिया अतीक अहमद से खाली कराई गई जमीन पर प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत बन रहे 76 फ्लैट का निर्माण दिसंबर 2022 तक पूरा हो जाएगा जिसके बाद लॉटरी के माध्यम से फ्लैटों का आवंटन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें -
Noida News: लिव-इन में रह रहे प्रेमी का पंखे से लटका मिला शव, घटना के बाद से प्रेमिका फरार