UP News: पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश का असर अब यूपी की कई नदियों में दिखने लगा है. भारी बारिश के बाद लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण प्रयागराज (Prayagraj) में कई नदियां ऊफान पर हैं. संगम नगरी में गंगा (Ganga River) और यमुना (Yamuna River) का जलस्तर बढ़ रहा है. गंगा का पानी संगम के नजदीक स्थित लेटे हुए हनुमान तक पहुंच गया है.


संगम तट पर आधी रात के वक्त लेटे हुए हनुमान मंदिर में गंगा के बाढ़ का पानी पहुंच गया. मंदिर में बाढ़ का पानी घुसते ही शंख-घंटा और घड़ियाल बजाकर खुशी जताई गई. मंदिर के महंत बलवीर गिरि और दूसरे पुजारियों ने इस दौरान विशेष पूजा-अर्चना और आरती की. मान्यता है कि मां गंगा जब बजरंगबली को अपने जल से अभिषेक कराती हैं तो उस साल प्रयागराज में कोई दैवी आपदा नहीं आती है.


Earthquake in Lucknow: लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में महसूस हुए भूकंप के झटके, राजधानी से 139 किलोमीटर दूर था केंद्र


ये है मंदिर की खास बात
यह दुनिया का इकलौता ऐसा मंदिर है जहां बजरंगबली लेटी हुई अवस्था में अपने भक्तों को दर्शन देते हैं. गंगाजल के मंदिर में दाखिल होते ही देर तक विशेष पूजा अर्चना की गई. इस दौरान हाथ उठाकर गंगा मैया और बजरंगबली के जयकारे भी लगाए गए. वहीं प्रयागराज में तकरीबन चार सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गंगा और यमुना का जलस्तर बढ़ रहा हैं. 


प्रयागराज के अलावा वाराणसी और बिजनौर में भी गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण लोगों की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं. वाराणसी में सभी गंगा घाटों का आपस में संपर्क टूट गया है. घाट किनारे के सभी छोटे मंदिर गंगा में समाहित हो गए हैं. शवदाह स्थल भी बदल दिया गया है. जिससे शवदाह में भी कठिनाई आ रही है. शनिवार को भी यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट है. ऐसे में माना जा सकता है कि अभी गंगा और यमुना का जलस्तर और बढ़ेगा.


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand Weather: देहरादून के रायपुर में देर रात फटा बादल, गांव में फंसे लोगों का SDRF ने किया रेस्क्यू