(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Prayagraj News: बीजेपी एमएलसी पर लगा जमीन कब्जा करने का आरोप, शिवपाल ने कहा- सीएम योगी से करेंगे शिकायत
प्रयागराज में बीजेपी एमएलसी सुरेंद्र चौधरी पर पूर्व मंत्री लल्लन सिंह ने जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है. जमीन विवाद को लेकर प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने कहा कि वह एमएलसी की शिकायत सीएम से करेंगे.
UP News: संगम नगरी प्रयागराज में बीजेपी के एक विधायक पर यूपी के पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री श्रीप्रकाश राय उर्फ लल्लन राय की जमीन का कुछ हिस्सा कब्जा करने और सत्ता का रसूख दिखाकर उस पर भगवा रंग का बोर्ड लगाया जाने का गंभीर आरोप लगा है. इस मामले में यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री और प्रगतिशील समाज पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने भी बीजेपी विधायक पर पर निशाना साधते हुए उनकी शिकायत सीएम योगी आदित्यनाथ से किए जाने की बात कही है.
आरोप लगाने वाले पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री प्रकाश श्रीप्रकाश राय उर्फ लल्लन राय ने बीजेपी विधायक सुरेंद्र चौधरी से अपनी जान माल का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है, तो दूसरी तरफ आरोपी बीजेपी विधायक ने पूर्व मंत्री को ही कटघरे में खड़ा करते हुए उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
बीजेपी विधायक का कहना है कि उन पर फर्जी आरोप इसलिए लगाए जा रहे हैं क्योंकि उन्होंने जो बोर्ड लगवाया था उसका रंग भगवा कलर का है. आरोपों के घेरे में आए बीजेपी विधायक ने पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री के साथ ही उनकी पार्टी के नेता शिवपाल यादव के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किए जाने की बात कही है. शनिवार को जब शिवपाल यादव पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री के यहां पहुंचे थे तो पक्ष और विपक्ष के नेताओं के समर्थकों ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
क्या है पूरा मामला
यह पूरा मामला प्रयागराज के कटरा इलाके में जगराम चौराहे के पास का है. जिला कचहरी से सिर्फ 50 कदम की दूरी पर यूपी के पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री और शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाज पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्रीप्रकाश राय उर्फ लल्लन राय का बंगला है. लल्लन राय ने कुछ सालों पहले बंगले के एक हिस्से में दर्जन भर फ्लैट बनाकर उन्हें अलग-अलग लोगों को बेच दिया था. फ्लैट पीछे के हिस्से में बना था और वहां तक जाने के लिए उन्होंने 14 फीट चौड़ा गली नुमा रास्ता छोड़ा था. सबसे पीछे के ब्लॉक की नीचे की मंजिल का फ्लैट उन्होंने एक महिला को बेचा था.
बीजेपी नेता सुरेंद्र चौधरी जब पिछले साल विधान परिषद के सदस्य यानी एमएलसी बने तो वह इसी फ्लैट में आकर रहने लगे. कुछ दिनों बाद उन्होंने अपने फ्लैट के बाहर की जगह को सुरक्षाकर्मियों के गार्ड रूम के तौर पर अस्थाई रूप से टीन शेड के जरिए तैयार करा दिया. इसके बाहर ही वह कुर्सियां लगाकर जनता दरबार करने लगे. फ्लैट तक जाने वाले एंट्री गेट पर उन्होंने अपने नाम का एक बड़ा सा बोर्ड लगवा दिया. बोर्ड का कलर भगवा रंग का था. यहीं से इस विवाद की शुरुआत हुई.
फ्लैट तैयार कराने वाले पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री श्रीप्रकाश राय उर्फ लल्लन राय ने इस पर एतराज जताया तो बीजेपी विधायक सुरेंद्र चौधरी ने अपने समर्थकों से लल्लन राय के खिलाफ कई शिकायतें की. हालांकि तकरीबन साल भर का वक्त होने के बाद भी लल्लन राय के खिलाफ कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई.
शिवपाल ने साधा एमएलसी पर निशाना
शनिवार को यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री और प्रगतिशील समाज पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव, लल्लन राय के घर पहुंचे. वहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवपाल यादव ने तमाम सियासी मुद्दों पर अपनी बात रखने के साथ ही बीजेपी एमएलसी सुरेंद्र चौधरी पर भी निशाना साधा.
उन्होंने बीजेपी एमएलसी सुरेंद्र चौधरी पर जमीन कब्जा करने का गंभीर व सनसनीखेज आरोप लगाया. शिवपाल यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर बीजेपी विधायक के खिलाफ शिकायत करने की भी बात कही. यह बात जब बगल में मौजूद बीजेपी एमएलसी सुरेंद्र चौधरी के समर्थकों को भी तो वह बाहर सड़क पर आ गए और नारेबाजी करने लगे. इस दौरान शिवपाल यादव के समर्थकों ने भी जवाबी नारेबाजी की.
लल्लन राय ने क्या कहा?
पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री श्रीप्रकाश राय उर्फ लल्लन राय का कहना है कि उन्होंने विकास प्राधिकरण से मंजूरी लेकर अपनी जमीन पर 12 फ्लैट का निर्माण कराया. फ्लैट तक जाने के लिए उन्होंने तकरीबन 15 फीट की गली भी बनवाई. यह रास्ता कॉमन पैसेज है और इस पर कोई भी कब्जा नहीं कर सकता.
लल्लन राय का आरोप है कि सबसे आखिर के ब्लॉक के नीचे की मंजिल यानी ग्राउंड फ्लोर का फ्लैट उन्होंने एक महिला को बेचा था. यह महिला सुरेंद्र चौधरी के परिवार से कतई ताल्लुक नहीं रखती हैं. विधायक बनने के बाद सुरेंद्र चौधरी किसी तरह इस फ्लैट में आ गए. उन्होंने कॉमन पैसेज की जगह पर गार्डरूम बनाया और बाहर टीन शेड के नीचे कुर्सियां लगाकर लोगों से मुलाकात करने लगे. विधायक होने के चलते उनके यहां हमेशा सैकड़ों की भीड़ जुटी रहती है. तमाम अराजक तत्वों का भी जमावड़ा रहता है. इससे दूसरे फ्लैटों में रहने वाले लोगों को खासी दिक्कत होती है.
रास्ते पर लगाया भगवा रंग का बोर्ड
आरोप है कि सुरेंद्र चौधरी ने कुछ दिनों बाद ही फ्लैट की तरफ जाने वाले रास्ते के मेन एंट्री गेट पर अपने नाम का बड़ा सा बोर्ड लगवा दिया. बोर्ड भी भगवा कलर का लगवाया गया. लल्लन राय का कहना है कि उन्होंने बायर्स को सिर्फ फ्लैट बेचा, जबकि बाकी की जमीन के मालिक वह खुद ही हैं. इस बारे में जब उन्होंने बीजेपी विधायक सुरेंद्र चौधरी से बात की तो वह कुछ सुनने समझने के बजाय धमकाने लगे और अपने समर्थकों से दलित उत्पीड़न समेत कई झूठी शिकायत करा डाली.
क्या कहा बीजेपी एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ने?
दूसरी तरफ आरोपों के घेरे में आए बीजेपी एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत और बेबुनियाद बताया है. उनका कहना है कि उन्होंने किसी दूसरे से फ्लैट खरीदा है. इस नाते वह यहां रहते हैं. वह विधायक हैं. तमाम लोग उनसे मिलने के लिए आते हैं. लोगों को घर ढूंढने में दिक्कत ना हो, इसलिए उन्होंने अपने नाम का बोर्ड लगवा दिया है. इसमें कुछ भी गलत नहीं है.
बीजेपी विधायक सुरेंद्र चौधरी का यह भी कहना है कि लल्लन राय ने खुद अवैध निर्माण कराए हैं. आने वाले दिनों में उन पर सरकारी शिकंजा कसना तय है. ऐसे में वह फर्जी आरोप लगाकर लोगों का ध्यान भटकाना चाहते हैं. उनका यह भी कहना है कि पूर्व मंत्री और बसपा नेता लल्लन राय को सिर्फ इस बात की शिकायत है कि उन्होंने जो बोर्ड लगाया है, उसका रंग भगवा है. लल्लन राय को भगवा रंग से चिढ़ है और वह इसी वजह से फर्जी आरोप लगा रहे हैं.
एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ने कहा है कि अगर उन पर लगे आरोप साबित हो जाएंगे तो वह किसी भी कार्रवाई का सामना करने को तैयार हैं. वह खुद इस मामले को मुख्यमंत्री और पार्टी के दूसरे जिम्मेदार नेताओं के सामने रखेंगे और शिवपाल यादव और लल्लन राय के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग करेंगे. विधायक सुरेंद्र चौधरी ने यह भी कहा है कि वह शिवपाल यादव और पूर्व मंत्री लल्लन राय के खिलाफ मानहानि का केस भी करेंगे, क्योंकि इन दोनों ने उन पर फर्जी और बेबुनियाद आरोप लगाकर उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की है.
UP Politics: मुख्तार अंसारी के पैसे से बना सुभासपा का दफ्तर! ओम प्रकाश राजभर पर लगे कई गंभीर आरोप