प्रयागराज: बृहस्पतिवार को संगम नगरी प्रयागराज को बड़ी सौगात मिली है. यहां गंगा नदी पर प्रस्तावित सिक्स लेन के पुल का भूमि पूजन और शिलान्यास किया गया है. दस किलोमीटर लम्बा यह पुल तकरीबन दो साल में बनकर तैयार होगा. इससे प्रयागराज से लखनऊ और अयोध्या समेत तमाम शहरों को जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी. इस पुल का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल तरीके से किया, जबकि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य यहां सीधे तौर पर शामिल थे.


दो हजार करोड़ रुपये आएगी लागत
इस अनूठे पुल की लागत करीब दो हजार करोड़ रुपये आएगी. यह पुल प्रयागराज शहर के स्टेनली रोड से शुरू होकर गंगापार के मलाक हरहर तक जाएगा. इसके लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने काफी पहले वायदा किया था. पुल बनने के बाद कुंभ और माघ मेलों में आने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी सुविधा होगी.


अन्य योजनाओं को मिली हरी झंडी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस मौके पर प्रयागराज के विकास के लिए रिंग रोड समेत कई अन्य योजनाओं को हरी झंडी दी. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस सौगातों के लिए मंत्री नितिन गडकरी और केंद्र की मोदी सरकार का आभार जताया.



ये भी पढ़ें:



रामगढ़ ताल देखकर मंत्रमुग्ध हुए फ्रांस के राजदूत, बोले- बदले हुए शहर को देखने के लिए 5 साल बाद फिर आएंगे गोरखपुर


अभी जेल में ही रहेगी आजम एंड फैमिली, इलाहाबाद हाईकोर्ट से खारिज हुई जमानत अर्जी