प्रयागराज: ज़हरीली शराब पीने से चार की मौत, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
पुलिस ने शक के आधार पर ठेका संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.
![प्रयागराज: ज़हरीली शराब पीने से चार की मौत, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश Prayagraj: Four died due to poisonous drinking, the administration ordered an inquiry ann प्रयागराज: ज़हरीली शराब पीने से चार की मौत, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/20222725/Prayagraj-police2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में ज़हरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है. शराब पीने वाले कई लोग गंभीर रूप से बीमार भी हैं. तीन लोगों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज की तरफ से संचालित स्वरुपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.
ज़हरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत के बाद से जिले में हड़कंप मचा हुआ है. गांव के जिन लोगों की मौत हुई है या वह बीमार हुए हैं, उन सभी ने ठेके की दुकान से शराब खरीदी थी. पुलिस ने शक के आधार पर ठेका संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. चार मौतों की खबर सामने आने के बाद डीएम समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. अफसरों को इस दौरान स्थानीय लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)