Sawan somwar 2024: भगवान भोलेनाथ के सबसे प्रिय महीने सावन का आज चौथा सोमवार है. इस मौके पर आज संगम नगरी प्रयागराज के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है. शिव भक्त श्रद्धालु मंदिरों में भोलेनाथ का दर्शन कर उनकी पूजा अर्चना कर रहे हैं. भगवान भोलेनाथ को खुश करने और उनका आशीर्वाद हासिल करने के लिए उन्हें जल - दूध और बेलपत्र चढ़ाए जा रहे हैं. रुद्र स्वरूप में उनका अभिषेक किया जा रहा है. इस मौके पर शिव मंदिरों को खूबसूरती से सजाया गया है और वहां खास इंतजाम किए गए हैं.
प्रयागराज के मनकामेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ उमड़ी हुई है कि वहां तिल रखने तक की जगह नहीं बची है. मंदिर परिसर के बाहर सड़क पर भी श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी हुई है. संगम नगरी में सोमेश्वर महादेव, दशाश्वमेध, शिवकोटि, नर्वदेश्वर महादेव, पड़िला महादेव और सुजावन महादेव मंदिरों में भी सुबह से ही शिव भक्त दर्शन व पूजा अर्चना कर रहे हैं. कई जगहों पर सामूहिक कार्यक्रम भी आयोजित हो रहे हैं.
सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से हो रही निगरानी
सावन के सोमवार के मौके पर मंदिरों में सुरक्षा के भी करें इंतजाम किए गए हैं. सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों के जरिए निगरानी की जा रही है. बड़ी संख्या में कांवड़िए भी संगम का जल लेकर द्वादश ज्योतिर्लिंगों की यात्रा पर निकल रहे हैं. सावन के चौथे सोमवार के मद्देनजर शहर में कल से ही ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया गया था. तमाम लोगों ने आज भगवान भोलेनाथ के नाम का व्रत भी रखा हुआ है. इस मौके पर कई जगह पर भंडारे का भी आयोजन किया गया है.
इक्का दौड़ के आयोजन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सावन के सोमवार के मौके पर संगम नगरी में आज शाम एक बार फिर से परंपरागत इक्का दौड़ का आयोजन किया जाएगा. इस बार का यह आयोजन संगम के दूसरी तरफ अरैल इलाके की सड़क पर होगा. प्रयागराज की इस इक्का दौड़ को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. प्रयागराज में इस इक्का दौड़ को गहरेबाजी कहा जाता है. वहीं इस आयोजन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है.
Sawan somwar 2024: सावन के चौथे सोमवार को मंदिरों में उमड़ी भक्तों का भीड़, CCTV और ड्रोन कैमरों की जा रही निगरानी
मो. मोईन, एबीपी न्यूज़
Updated at:
12 Aug 2024 01:48 PM (IST)
सावन के चौथे सोमवार पर प्रयागराज के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. मंदिर परिसर के बाहर सड़क पर भी श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी हुई है. वहीं शाम को इक्का दौड़ का भी आयोजन किया जाएगा.
मंदिरो में पूजा करते श्रद्धालु
NEXT
PREV
Published at:
12 Aug 2024 01:48 PM (IST)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -