Prayagraj Naini Central Jail Gandhi Jayanti 2021: संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) की नैनी सेंट्रल जेल (Naini Central Jail) में बंद कैदियों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती (Mahatma Gandhi Jayanti) पर अनूठा तोहफा मिला है. जेल प्रशासन ने यहां बंद कैदियों (Prisoners) को इस खास मौके पर खेल का सामान और किट मुहैया कराई है. आज पहले दिन कैदियों के बीच बैडमिंटन (Badminton), कैरम (Carrom) और शतरंज (Chess) की प्रतियोगिताएं भी हुई.
खिल उठे कैदियों के चेहरे
प्रतियोगिताओं के लिए कैदियों को अलग-अलग टीमों में बांटा गया था. इन्हे खेल के सामान के साथ ही स्पोर्ट्स ड्रेस (Sports Dress) भी मुहैया कराई गई थी. इतना ही नहीं कैदियों (Prisoners) को तमाम खेलों का प्रशिक्षण देने और इन्हे इनकी पसंद के खेलों में पारंगत बनाने के लिए जेल महकमा कुछ प्रायोजकों के जरिए नेशनल लेवल के कोच भी मुहैया कराएगा. ये कोच जेल में बंद कैदियों को खेलों की बारीकियों के टिप्स देकर इन्हें होनहार खिलाड़ी बनाएंगे. खेलों के सामान और ड्रेस किट पाकर कैदियों के चेहरे खिल उठे.
उत्साहित हैं कैदी
जेल महकमे ने गांधी जयंती पर ये खास आयोजन इंडियन ऑयल के साथ मिलकर आयोजित किया था. नैनी सेंट्रल के सीनियर सुपरिटेंडेंट पीएन पांडेय के मुताबिक इससे कैदियों की मानसिक हालत में बदलाव होगा, उनके अंदर सकारात्मक सोच पैदा होगी और वो खुद को तनाव से दूर भी कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि जेल में इस तरह के आयोजन अब हर महीने किए जाएंगे. इससे पहले भी कैदियों के बीच स्पोर्ट्स के इवेंट्स कराए जाते थे, लेकिन ये पहली बार है जब इस तरह के इवेंट कारपोरेट कंपनियों की मदद से बड़े पैमाने पर कराए जा रहे हैं. खेलों में शिरकत करने वाले कई कैदियों ने बताया कि खेल प्रतियोगिताएं होने और खेलों से जुड़े सामान और ड्रेस मिलने से वो काफी उत्साहित हैं. इससे उनमें रचनात्मकता पैदा होगी.
ये भी पढ़ें: