UP News: प्रयागराज (Prayagraj) में सोमवार की शाम को एक बड़ी घटना सामने आई है. ये संगम (Samgam) स्थित हनुमान मंदिर (hanuan Mandir) के पास की है. यहां जन्मदिन मना रहे लड़कों के एक ग्रुप पर दूसरे ग्रुप द्वारा बम फेंकने का मामला सामने आया है. इसकी जानकारी प्रयागराज के सिटी एसपी (Prayagraj City SP) दिनेश सिंह (Dinesh Singh) द्वारा दी गई है. 


क्या बोले एसपी?
बम फेंकने की घटना की जानकारी देते हुए प्रयागराज सिटी एसपी दिनेश सिंह, SP सिटी ने बताया, "यहां कुछ लड़के जन्मदिन मना रहे थे इसमें कुछ यूनिवर्सिटी के लड़के हैं, कुछ पूर्व छात्र हैं, कुछ नाबालिग भी हैं."



उन्होंने बताया, "दूसरा गुट यहां आया, जिसने इनपर बम फेंका. 3 लोगों को मामूली चोटें आई हैं. इसके पीछे का कारण पता किया जा रहा है. तहरीर अभी नहीं दी गई है. एक व्यक्ति हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है. मामले में जांच जारी है, जल्द खुलासा किया जाएगा."


UP के स्वास्थ्य विभाग में ट्रांसफर पर खुद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उठाए सवाल, ACS से मांगी पूरी जानकारी


घायलों को हो रहा इलाज
इस घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया. इसके बाद घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया. वहीं एसएसपी शैलेष पांडेय भी घटना स्थल पर पहुंचे. वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि जांच में सामने आया कि आरोपियों और घायलों में कई नाबालिग भी शामिल हैं, लेकिन अभी तक इनका कोई पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि यहां पर संदिग्धों का रोज जमावड़ा लगाता है.


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand Weather Update: आज फिर उत्तराखंड में भारी बारिश की आशंका, हरिद्वार समेत इन 4 जिलों में रेड अलर्ट जारी