Coronavirus News: क्या देश में आएगी कोरोना की चौथी लहर? प्रयागराज में एक्परर्ट डॉक्टर्स ने की बैठक
Doctors on Coronavirus: देश के डॉक्टर्स ने माना कि चौथी लहर जल्द दस्तक देने वाली है. लेकिन चीन जैसे हालात भारत में कतई नहीं होंगे.
Doctors Meeting in Prayagraj: देश में कोरोना (Coronavirus) की चौथी लहर आने की आशंका से पहले देश के एक्पर्ट डॉक्टर्स ने कोरोना के हालात को लेकर प्रयागराज में मंथन किया. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े तकरीबन एक हज़ार डॉक्टर्स ने कोरोना के मौजूदा हालात को लेकर चर्चा की. इनमें कई डॉक्टर्स एक्सपर्ट के तौर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री की बैठक में भी शामिल हुए थे.
देश के डॉक्टर्स ने माना कि चौथी लहर जल्द दस्तक देने वाली है. लेकिन देश में इसका कोई खास असर नहीं पड़ेगा. चीन जैसे हालात भारत में कतई नहीं होंगे. विशेषज्ञों का आंकलन है कि चौथी लहर का असर 25 से 40 दिनों तक रह सकता है. चौथी लहर से देश के लोगों को कतई डरने की जरुरत नहीं है. लेकिन एहतियात बेहद जरुरी है. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करके ही चौथी लहर से बचा जा सकता है.
डॉक्टर्स ने कही ये बड़ी बात
डॉक्टर्स ने कहा कि नया वैरिएंट तेजी से एक दूसरे में फैलेगा क्योंकि देश के लोगों में हर्ड इम्यूनिटी डेवलप हो चुकी हैं. देश में लोगों को वैक्सीन की 220 करोड़ डोज लग चुकी है. यूपी में भी लोगों को 38 करोड़ वैक्सीन डोज लग चुकी हैं. लोगों में माइल्ड सिम्पटम्स के साथ कोरोना निकल जाएगा. कोविड के नए वैरिएंट से बच्चों और 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को विशेष सतर्कता बरतनी जरूरी है.
Uttarakhand: राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन करेगा उत्तराखंड, मंत्री रेखा आर्य ने दी अहम जानकारी
नोजल वैक्सीन पर कही ये बात
विशेषज्ञ डॉक्टर्स के मुताबिक, जो लोग इंजेक्शन से डरते हैं उनके लिए नोजल वैक्सीन भी आ गई है. नोजल वैक्सीन देने की मंजूरी भी मिल चुकी है. नोजल वैक्सीन की एक माह में 8 डोज दी जाएगी. नोजल वैक्सीन के एक डोज की कीमत तकरीबन 100 रुपये आएगी. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की वार्षिक कांफ्रेंस आज से प्रयागराज में शुरू हुई है. इस कॉन्फ्रेंस में देशभर के साढ़े तीन हजार डॉक्टर्स हिस्सा ले रहे हैं. शाम को हुए कोरोना के सेशन में तकरीबन 1000 डॉक्टर शामिल हुए इनमें से 82 डॉक्टर्स कोरोना के एक्सपर्ट हैं.