Prayagraj Heavy Rain: संगम नगरी प्रयागराज में मौसम का मिजाज आज बदला हुआ है. यहां आज दोपहर से ही लगातार बारिश हो रही है. किसी वक्त रिमझिम फुहार पड़ती है तो किसी वक्त तेज बारिश हो रही है. दोपहर से लगातार हो रही बारिश ने जहां उमस बड़ी गर्मी से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत दी है.वहीं इस बारिश की वजह से शहर में कई जगहों पर हल्का जल भराव हो गया है तो ग्रामीण इलाकों में लोगों की तैयार फसल खेतों में खराब हो रही है.
दोपहर से ही प्रयागराज में आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. लगातार बिजली कड़क रही है. दिन में ही सड़कों पर अंधेरा छा गया है. वाहनों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ रहा है. पाश इलाके सिविल लाइंस में सर्विस लेन पर पानी भरा हुआ है तो वहीं रेलवे स्टेशन के बाहर की सड़क पर कुछ देर के लिए तकरीबन एक फिट तक पानी भर गया था. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक इसी तरह से तेज बारिश होने का अनुमान जताया है.
दोपहर से हो रही बारिश की वजह से प्रयागराज में कहीं सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है तो कहीं ट्रैफिक जाम हो गया है. सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूल कोचिंग और दफ्तर से घर लौटने वाले लोगों को हो रही है. बारिश की वजह से महाकुंभ की तैयारियां भी प्रभावित हो रही हैं. सारे काम आज रुके हुए हैं. कई जगह दीवारों पर हो रही वॉल राइटिंग भी प्रभावित हुई है.
बारिश की वजह से शहर के सिविल लाइंस, लीडर रोड जॉर्ज टाउन, टैगोर टाउन, शाहगंज, लूकरगंज समेत कई मोहल्लों में सड़कों पर पानी भी भर गया. कई अंडरपास पर पानी भरने से लंबा ट्रैफिक जाम हो गया. इससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. प्रयागराज मंडल में आज कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की खबर मिली है. हालांकि बिजली गिरने से अभी जान माल के नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.