Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में साल भर पहले ही शादी रचाने वाले दंपत्ति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. फंदा बनाने के लिए दोनों ने एक ही साड़ी के अलग-अलग किनारों का इस्तेमाल किया. पति पत्नी दोनों ने सोमवार को अपने अपने परिवारों में रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया था. इसके बाद शाम के वक्त सावन महीने के अंतिम दिन घर में ही घंटों भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना भी की थी.


पति पत्नी के आपसी रिश्ते बेहद अच्छे थे. दोनों ही संपन्न परिवार से आते थे. ऐसे में उन्होंने खुदकुशी क्यों की, यह साफ नहीं हो सका है. दोनों परिवारों ने आपसी सहमति के आधार पर पुलिस में शिकायत किए बिना उनका अंतिम संस्कार कर दिया. पति पत्नी की खुदकुशी की इस वारदात से दोनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है. दिल दहला देने वाली यह घटना प्रयागराज की हंडिया तहसील के मुंगरांव गांव की है. यहां के रहने वाले छब्बीस साल के विपिन सिंह उर्फ रवींद्र की शादी तकरीबन एक साल पहले ही प्रयागराज के मेजा इलाके की रहने वाली नेहा के साथ हुई थी. 


दोनों रक्षांधन बनाने आए थे गांव
रक्षाबंधन के त्यौहार की वजह से वह रविवार को गांव वापस आए थे. सोमवार को विपिन अपनी बहनों से राखी बंधवाने उनकी ससुराल गए थे. पत्नी नेहा के भाई उसे राखी बंधवाने के लिए उसके घर आए हुए थे. परिवार में हंसी खुशी का माहौल था. विपिन और नेहा ने शाम के वक्त सावन के आखिरी सोमवार के मौके पर भगवान शिव की पूजा अर्चना की थी. रात को सभी ने साथ बैठकर खाना खाया था. 


घटना के बाद परिवार में मचा कोहराम
मंगलवार को जब विपिन और नेहा देर तक अपने कमरे से नहीं निकले तो घर वालों को किसी अनहोनी की आशंका हुई. खिड़की से झांकने पर पता चला कि दोनों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. फंदा बनाने के लिए दोनों ने एक ही साड़ी का इस्तेमाल किया था. इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया. हालांकि दोनों के परिवार वालों ने आपसी सहमति के आधार पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस बाद में पहुंची. परिवार वालों और पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. परिवार वाले हैरान हैं कि आखिरकार दोनों ने खुदकुशी क्यों की.


ये भी पढ़ें: UP में 13 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों की सैलरी पर लटकी तलवार! लिस्ट में IAS, PCS भी शामिल