प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में प्राइमरी स्कूल के स्वेटर वितरण कार्यक्रम में बीजेपी विधायक व दूसरे नेताओं ने कोविड गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाईं. कार्यक्रम के दौरान पांच से सात साल के छोटे-छोटे बच्चे मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दो गज़ की दूरी के नियम का पालन करते दिखे. लेकिन विधायक समेत बीजेपी के दूसरे नेताओं ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की जहमत उठाना मुनासिब न समझा.
अभिभावकों और बच्चों ने किया गाइडलाइन का पालन
दरअसल प्रयागराज के राजापुर इलाके के प्राइमरी स्कूल में स्वेटर वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कोरोना के खतरे के मद्देनज़र सिर्फ बीस बच्चों को ही उनके परिवार वालों के साथ बुलाया गया था. बच्चों और उनके अभिभावकों को सख्त हिदायत दी गई थी कि हर हाल में मास्क लगाकर ही कार्यक्रम में शामिल हों और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरी तरह पालन करें. इस निर्देश का बच्चों और उनके अभिभावकों ने पूरी तरह पालन भी किया.
नेताओं ने कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई
स्वेटर वितरण कार्यक्रम में स्कूल के हेडमास्टर अमानउल्ला ने शहर उत्तरी के बीजेपी विधायक हर्षवर्धन बाजपेई और बीजेपी के महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी को चीफ गेस्ट के तौर पर आमंत्रित किया था. लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह दिखी की ये नेता बिना मास्क लगाए ही स्कूल पहुंच गए. यह दोनों करीब डेढ़ घंटे तक स्कूल में रहे, लेकिन इन्होने इस दरम्यान एक बार भी मास्क लगाने की जहमत नहीं उठाई. इतना ही नहीं ये नेता कुर्सियों पर एक दूसरे से सटकर बैठे रहे. सोशल डिस्टेंसिंग कहीं भी नज़र नहीं आई. बिना मास्क वाले नेताओं ने फोटो खिंचाने के जोश में बच्चों को अपने नजदीक खड़ा कर स्वेटर दिया और बच्चों को अपने से सटाकर जमकर फोटो खिंचवाए.
नेताओं ने खूब हवा-हवाई दावे किए
नन्हे मुन्ने बच्चों के आइना दिखाने के बावजूद नेताओं को न तो कोविड प्रोटोकॉल की परवाह रही और न ही पीएम मोदी की अपील की. आम आदमी जब बिना मास्क के बाहर निकलता है तो उससे जुर्माना वसूला जाता है. उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाती है, लेकिन बीजेपी के विधायक व दूसरे नेता जब खुद ऐसा करेंगे तो जनता कितना अमल करेगी, इसका अंदाजा खुद ही लगाया जा सकता है. यह अलग बात है कि छोटी सी बात खुद न समझने वाले नेताजी लोग स्कूल के कायाकल्प को लेकर हवा हवाई दावे ज़रूर करते दिखाई दिए. दावा किया गया कि इस प्राइमरी स्कूल को कान्वेंट से भी बेहतर बनाएंगे.
ये भी पढ़ें
भारत-नेपाल सीमा पर वनकर्मियों और लकड़ी तस्करों में फायरिंग, वनकर्मी को गोली मारकर नेपाल भागे तस्कर