UP Weather Update: देश में सबसे ज्यादा गर्म यूपी का प्रयागराज, कानपुर में सिपाही की हीटवेव से मौत
UP Weather News: देश भर में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 47.6°C प्रयागराज (पूर्वी उत्तर प्रदेश) में दर्ज किया गया. कानपुर में एक सिपाही की हीटवेव से मौत हो गई.
UP Weather Latest Updates: उत्तर प्रदेश का प्रयागराज देश में सबसे ज्यादा गर्म शहर रिकॉर्ड किया गया है. यहां मंगलवार को देश भर में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 47.6°C प्रयागराज में दर्ज किया गया. उधर कानपुर में एक सिपाही की हीटवेव से मौत हो गई. सिपाही की पहचान बीके सिंह के तौर पर हुई है. रेलवे स्टेशन से बाहर गेट नंबर एक की तरफ सेंट्रल होटल के नीचे अचानक गिरते ही मौत हो गई. पुलिस आनन फानन में लेकर केपीएम हॉस्पिटल गई. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. कानपुर का तापमान करीब 45 डिग्री है.
उधर, IMD वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने बताया, "पूरे उत्तर भारत में आज रेड अलर्ट जारी किया गया है लेकिन रेड अलर्ट की चेतावनी को कल से घटाया जाएगा। पूर्व की तरफ एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है जिसकी वजह से पंजाब, हरियाणा इन सभी राज्यों में अरब सागर से नमी आ रही है इस वजह से हीट वेव की स्थिति थोड़ी कम होने की संभावना है कल से दिल्ली के लिए रेड अलर्ट, येलो अलर्ट में चला जाएगा. बिहार में आज रेड अलर्ट के बाद कल से ऑरेंज अलर्ट और झारखंड में आज ऑरेंज अलर्ट से येलो अलर्ट होगा उत्तर प्रदेश में अगले 3-4 दिनों तक रेड अलर्ट जारी रहेगा."
बढ़ सकता है रात का तापमान
18 जून सुबह 8.30 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार 20 और 21 जून को यूपी के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. इस दौरान 25 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटे हवा चलने की संभावना है. 18 जून को उत्तर प्रदेश के दोनों संभागों में कुछ स्थानों पर गर्म रातें से लेकर बहुत गर्म रातें जारी रहने की संभावना है और 19 जून को उत्तर प्रदेश के दोनों संभागों में कुछ स्थानों पर गर्म रातें जारी रहने की संभावना है.
पीएम मोदी के वाराणसी पहुंचने से पहले अखिलेश यादव ने कर दी बड़ी मांग, कहा- छल अच्छा नहीं...