Prayagraj Indian Air Force Air Show: भारतीय वायुसेना के स्थापना दिवस पर 8 अक्टूबर को प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर एयर शो आयोजित होगा. एक घंटे तक चलनेवाले एयर शो में भारत के शौर्य और शक्ति का प्रदर्शन दिखेगा. वायुसेना के सौ से ज्यादा लड़ाकू विमान आसमान में करतब दिखाएंगे. बेड़े में विंटेज विमान टाइगर मॉथ, हार्बट ट्रेनर, ट्रांसपोर्ट जहाज सी वन थर्टी, आईएल 78, चेतक हेलीकॉप्टर और रुद्र हेलीकॉप्टर भी शामिल हैं. एयर शो का मकसद भारत की ताकत दिखाने के साथ युवाओं को वायुसेना में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना भी है.
8 अक्टूबर को भारत के शौर्य और शक्ति का प्रदर्शन
6 अक्तूबर को वायुसेना एयर शो का फुल ड्रेस रिहर्सल करेगी. भारतीय वायुसेना के बेड़े में स्वदेशी फाइटर प्लेन तेजस आसमान की ऊंचाइयों पर उड़ान भरेगा. कारगिल की जंग में छक्के छुड़ाने वाला मिराज 2000 भी हवा से बात करेगा. वायुसेना के बेड़े में समय पूरा कर चुके मिग-21 का आखिरी शो भी देखने को मिलेगा. प्रदर्शन के बाद प्रयागराज से मिग-21 की विदाई भी होगी. फ्रांस से खरीदे गए राफेल फाइटर प्लेन की भी धाक लोगों को एयर शो में देखने को मिलेगी. भारतीय वायुसेना के प्रदर्शन को संगम घाट, अरैल घाट और झूंसी की तरफ से देखा जा सकेगा.
वायुसेना के बेड़े में शामिल रहेंगे ये लड़ाकू विमान
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता समीर गंगाखेड़कर ने बताया कि आकाशगंगा की टीम के स्काई डाईवर्स विमानों से संगम तट पर उतरकर लोगों में रोमांच भरेंगे. वायुसेना की परेड सुबह के वक्त होगी और एयर शो दोपहर दो बजे से होगा. 8 अक्टूबर रविवार को परेड और एयर शो से पहले 6 अक्टूबर को फुल ड्रेस रिहर्सल होगा. आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वायुसेना ने पूरे संगम क्षेत्र को नो फ्लाई जोन घोषित कर नियंत्रण में ले रखा है.
संगम तट पर अक्षय वट जाने वाले मार्ग के पास वायुसेना का नियंत्रण कक्ष यानी एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. यमुना तट पर स्थित किले में बुलेट प्रूफ केबिन बनाई गई है. केबिन से खास मेहमान और सेना के उच्च अधिकारी एयर शो देखेंगे. वायुसेना के वायुवीर पैराग्लाइडिंग कर अदम्य साहस और शौर्य का परिचय देंगे. एयर शो के लिए जिला प्रशासन की तरफ से भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं. 6 - 7 और 8 अक्टूबर को ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है. बमरौली एयरपोर्ट से लेकर संगम तक 20 किलोमीटर नो एंट्री लागू रहेगी.