प्रयागराज: उत्तर मध्य रेलवे ने महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए शुरू किया 'मेरी सहेली' अभियान, जानें- क्या है खास
महिलाएं अब बेफ्रिक होकर ट्रेन में यात्रा कर सकेंगी. महिलाओं की सुरक्षा के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने अपने सभी तीन मंडलों में 'मेरी सहेली' अभियान की शुरुआत की है.
प्रयागराज: उत्तर मध्य रेलवे ने अपने सभी तीन मंडलों- प्रयागराज, झांसी और आगरा में महिलाओं की सुरक्षा के लिए 'मेरी सहेली' नाम की पहल की है. इस पहल का उद्देश्य महिला यात्रियों को उनकी पूरी यात्रा के दौरान सुरक्षा उपलब्ध कराना है.
हर संभव मदद उपलब्ध कराएगी रेलवे उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजित कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की इस पहल के तहत जिस स्टेशन से ट्रेन शुरू हो रही है, वहां आरपीएफ की महिला सुरक्षाकर्मियों की टीम महिला यात्रियों खासकर अकेले यात्रा कर रही महिलाओं से बातचीत कर उन्हें यात्रा के दौरान सभी तरह की सावधानियों से अवगत कराएंगी. उन्होंने बताया कि ये टीम महिला यात्रियों को सुरक्षा संबंधी किसी भी समस्या आने पर 182 नंबर डायल करने की सलाह देंगी. यदि महिलाओं से जुड़ी किसी समस्या की सूचना दी जाती है तो रेलवे की तरफ से हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी.
बोगियों पर नजर रखेंगे आरपीएफ के कर्मचारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजित कुमार सिंह के मुताबिक, आरपीएफ की टीम महिला यात्रियों की सीटों के नंबर एकत्रित करेगी और कंट्रोल रूम के जरिए उन स्टेशनों को उपलब्ध कराएगी जहां ट्रेन रुकेगी. प्लेटफार्म पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के कर्मचारी संबंधित बोगियों पर नजर रखेंगे.
यह भी पढ़ें: