Prayagraj News: स्पा सेंटर में लड़की से मसाज कराते दिखा दारोगा, वीडियो वायरल होने पर SSP ने लिया एक्शन
प्रयागराज (Prayagraj) का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ था. जिसमें दारोगा जिले के एक स्पा सेंटर (Spa Center) में वर्दी पहने मसाज कराते दिखाई दे रहा था.
![Prayagraj News: स्पा सेंटर में लड़की से मसाज कराते दिखा दारोगा, वीडियो वायरल होने पर SSP ने लिया एक्शन Prayagraj inspector was shown massaging girl in spa center and SSP suspend him after viral video on social media Prayagraj News: स्पा सेंटर में लड़की से मसाज कराते दिखा दारोगा, वीडियो वायरल होने पर SSP ने लिया एक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/27/27e062d9b38a86c26af9b77bf3191ecd1661576665515369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: प्रयागराज (Prayagraj) का बीते दिनों एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ था. वीडियो में दारोगा जिले के एक स्पा सेंटर (Spa Center) में वर्दी पहने दिखाई दे रहे थे. दारोगा एक लड़की से स्पा सेंटर में मसाज करा रहे थे, जिसके वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर शेयर हुआ था. अब वायरल वीडियो के मामले में प्रयागराज एसएसपी (Prayagraj SSP) शैलेश कुमार पांडे (Shailesh Pandey) ने एक्शन लिया है.
प्रयागराज स्थित एक स्पा सेंटर के वायरल वीडियो पर एसएसपी बड़ा एक्शन लिया है. दरअसल, स्पा सेंटर में वर्दी पहने एक दारोगा मसाज करा रहे थे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. अब वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है. वीडियो में वर्दी पहने दारोगा लड़की से मसाज कराते नजर आ रहे हैं.
सिविल लाइन चौकी का है इंचार्ज
प्रयागराज एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय द्वारा सस्पेंड किया गया दारोगा सिविल लाइन चौकी का इंचार्ज है. दारोगा का नाम राकेश वर्मा है. स्पा सेंटर में वर्दी पहने दरोगा लड़की के हाथों मसाज करा दिखाई दे रहे हैं. जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. अब बताया जाता है कि वायरल वीडियो के आधार पर ही जिले के एसएसपी ने कार्रवाई की गई है.
इस मामले में वीडियो के साथ ट्विटर के जरिए सीएम योगी आदित्यनाथ से भी कई लोगों ने शिकायत की थी. दरोगा पर अवैध तरीके से स्पा सेंटर संचालित कराने का आरोप भी लगाया गया था. जिसके बाद मामले के तूल पकड़ने के बाद अफसरों ने कार्रवाई की है. बता दें कि बीते कुछ दिनों से वायरल वीडियो को लेकर राज्य में कई जगह पुलिस सवालों के घेरे में रही है. वहीं बीते दिनों प्रयागराज का ये वायरल वीडियो भी काफी चर्चा में रहा है. जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)