Prayagraj News: समाजवादी पार्टी के विधायक जवाहर पंडित की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे बीजेपी के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की सजा माफ कर दी गई है. जिसके बाद गुरुवार सुबह 7.30 बजे करवरिया को नैनी जेल से रिहा कर दिया गया. वहीं दूसरी तरफ पति (जवाहर पंडित) की हत्या के दोषी की जेल से रिहाई पर उनकी पत्नी और सपा विधायक विजमा यादव भड़क गई हैं. उन्होंने कहा कि योगी राज में कुछ भी मुमकिन है. 


उदभयभान करवरिया सपा विधायक जवाहर पंडित की हत्या के मामले में प्रयागराज की नैनी जेल में उम्रक़ैद की सजा काट रहे थे. जेल में अच्छे आचरण के चलते योगी सरकार की सिफारिश पर गवर्नर द्वारा उनकी सजा को माफ कर दिया गया है जिसके बाद वो जेल से बाहर आ गए हैं. करवरिया की रिहाई पर जवाहर पंडित के परिवार वालों ने गहरी नाराजगी जताते हुए यूपी सरकार पर निशाना साधा और कहा गवर्नर (आनंदी बेन पटेल) ने महिला होकर भी मेरा दर्द नहीं समझा. 


सपा विधायक ने किया फैसले का विरोध
जवाहर पंडित की पत्नी और सपा विधायक विजमा यादव का कहना है कि एक विधायक की हत्या के दोषी की सजा माफ किया जाना कतई उचित नहीं है. वह इस फैसले को अदालत में चुनौती देगी और साथ ही गवर्नर से मुलाकात कर उनसे अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहेंगी. सपा विधायक विजमा यादव का कहना है कि वह इस मामले को विधानसभा में भी उठाएंगी. 


उन्होंने कहा कि उनके पति की हत्या के दोषी को जेल से रिहा किए जाने के फैसले ने योगी सरकार की कथनी करनी के फर्क को साफ कर दिया है. सरकार एक तरफ कानून व्यवस्था की दुहाई देती है और वहीं दूसरी तरफ अदालत से दोषी की करार दिए गए बीजेपी के नेता को जेल से रिहा कर देती है. यह फैसला कतई उचित नहीं है. हर स्तर पर इसका विरोध किया जाएगा और इसके खिलाफ आवाज उठाई जाएगी. 


आपको बता दें कि साल 1996 में प्रयागराज में सपा के विधायक जवाहर यादव और उनके ड्राइवर पर सरेआम गोलियां बरसाकर उनकी हत्या कर दी गई थी. इस मामले में उदयभान करवरिया को साल 2019 में उम्रक़ैद की सजा सुनाई गई थी. 


सपा नेता इरफान सोलंकी केस को लेकर हाईकोर्ट ने योगी सरकार से मांगा जवाब, अब इस दिन होगी सुनवाई