Prayagraje News:  संगम नगरी प्रयागराज की करछना सीट से बीजेपी के विधायक और यूपी विधान मंडल में पार्टी के सचेतक पीयूष रंजन निषाद ने मंगलवार को पेश हुए आम बजट को लेकर विपक्ष के नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि यह बजट गरीबों - किसानों - मजदूरों, युवाओं और महिलाओं के साथ ही समाज के सभी वर्ग के लिए है.


पीयूष रंजन निषाद के मुताबिक यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम है, लेकिन इसके बावजूद अगर राहुल गांधी और अखिलेश यादव इस बजट को निराशाजनक बताते हुए सियासी रोटियां सेक रहे हैं तो यह तय है कि उनके मुंगेरीलाल वाले सपनों को प्रधानमंत्री मोदी तो क्या भगवान भी पूरा नहीं कर सकते हैं.


'विपक्ष केवल राजनीतिक रोटियां सेंकना जानता है'
बीजेपी विधायक पीयूष रंजन निषाद ने कहा है कि विपक्ष सिर्फ विरोध करने के लिए ही बजट की आलोचना कर रहा है, ऐसे में राहुल गांधी और अखिलेश यादव जैसे नेता कभी संतुष्ट हो ही नहीं सकते. ऐसे नेताओं को जनता की भलाई से कोई मतलब नहीं है और वह सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेकना ही जानते हैं. 


विधायक पीयूष रंजन निषाद का कहना है कि मोदी सरकार का यह बजट भविष्य के भारत के मद्देनजर तैयार किया गया है. इसमें तमाम खूबियां हैं. उनके मुताबिक वह इस बजट की कॉपी अपने क्षेत्र में घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगे और लोगों को यह बताएंगे कि बजट उन सभी के लिए है. विपक्षी नेता लोकसभा चुनाव की तरह सिर्फ खटा खट की राजनीति कर रहे हैं और बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि उनकी कोशिश ना तो चुनाव में कामयाब हो पाई और ना ही बजट को लेकर लोगों को गुमराह कर पाएंगे.


ये भी पढ़ें: व्हाट्सएप ग्रुप से नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे ठगी, नोएडा पुलिस ने पश्चिम बंगाल से किया गिरफ्तार