Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर संगम नगरी प्रयागराज ने युद्ध में शहीद हुए जवानों को खास अंदाज में नमन किया गया. प्रयागराज में इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के फाइन आर्ट्स डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स ने संगम पर अनूठी आकृति बनाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और युद्ध में विजय दिलाने वाले वीर जवानों के साहस और पराक्रम को सैल्यूट किया. 


कलाकार अजय गुप्ता और उनकी टीम ने इस मौके पर संगम की रेती पर कारगिल की लड़ाई में इस्तेमाल किए गए टैंक और भारतीय सैनिकों की आकृति बनाई और खास अंदाज में विजय दिवस की वर्षगांठ मनाई. यह आकृति इतनी खूबसूरती से तैयार की गई थी कि इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी. 


शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
आकृति को तैयार करने वाले कलाकारों ने कहा कि इसके जरिए वह एक तरफ शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ देश के दुश्मनों को यह संदेश भी दिया जा रहा है कि भारत की तरफ आंख उठाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाता है.
 
कारगिल विजय दिवस की वर्षगांठ पर वीर सैनिकों को नमन करने के लिए यह अनूठी आकृति संगम तक स्थित वीआईपी घाट पर बनाई गई. इसे तैयार करने में कई घंटे का वक्त लगा था. इस अनूठे सैंड आर्ट को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आए हुए थे. कलाकार अजय गुप्ता के मुताबिक कारगिल के युद्ध में जीत दिलाने वाले वीर सैनिकों की वजह से ही आज हम सुरक्षित होकर खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं. 


इस आकृति को देखने आए दर्शकों ने भी कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनकी शहादत को नमन किया. वर्षगांठ के मौके पर प्रयागराज में कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं. कहीं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हो रहा है तो कहीं दीप जलाए जा रहे हैं.


आगरा में पूर्व मंत्री के बेटे की खुलेआम गुंडागर्दी, ई-रिक्शा चालक को डंडे से पीटा