(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, बोले- जनता उन्हें कुर्सी से हटा चुकी है
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव को लगता है कि वो अब भी सीएम हैं. उनको याद रखना चाहिए कि जनता उन्हें कुर्सी से हटा चुकी है.
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर में दीपोत्सव के दौरान मीडिया से बात करते हुए और दीपावली की बधाई देने के बहाने केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी सरकार जब भी अच्छा काम करती हैं अखिलेश बेचैन हो जाते है. डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार के काम देखकर उन्हें बौखलाहट होने लगती है, उन्हें बेचैनी और बौखलाहट क्यों होती है.
बीजेपी विकास के मामले में राजनीति नहीं करती केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश दावा करते हैं कि जिस लोकभावन में सीएम और सरकार के दूसरे लोग काम करते हैं, उसे उनकी सरकार ने बनवाया था. अखिलेश को समझना चाहिए कि हर सरकार विकास के कुछ काम जरूर करती है. उन्होंने कहा कि अखिलेश को अपनी सरकार के अधूरे कामों को भी याद करना चाहिए. हमारी सरकार विकास के मामले में राजनीति नहीं करती है.
जनता अखिलेश को कुर्सी से हटा चुकी है उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव को लगता है कि वो अब भी सीएम हैं. उनको याद रखना चाहिए कि जनता उन्हें कुर्सी से हटा चुकी है. जनता ने बीजेपी को प्रचंड जनादेश दिया है. केशव ने कहा कि ट्वीट और बयान के जरिए अखिलेश को बधाई भी दी है और सियासी आईना भी दिखाया है.
यह भी पढ़ें: