Prayagraj News: कुंभ के शहर प्रयागराज में एक और महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. ये महाकुंभ खेलों के आयोजन से जुड़ा हुआ है, जिसमे भावी टेक्नोक्रेट्स और संस्थानों के स्टाफ चौके-छक्के लगाते और गोल दागते हुए नजर आएंगे. दरअसल, देश की पचीस ट्रिपल आईटीज यानी भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों की खेल प्रतियोगाओं के आयोजन का जिम्मा इस बार प्रयागराज की ट्रिपल आईटी को मिला है. 


कुंभ के शहर में आयोजन होने की वजह से इस स्पोर्ट्स मीट को खेल महाकुंभ का नाम दिया गया है. इस खेल महाकुंभ में पचीस में से इक्कीस ट्रिपल आईटी के सोलह सौ से ज़्यादा स्टूडेंट्स और दो सौ से ज़्यादा आफिसर्स व दूसरे स्टाफ अलग अलग खेलों में अपना हुनर दिखाते हुए नज़र आएंगे. प्रयागराज ट्रिपल आईटी के डायरेक्टर प्रोफ़ेसर मुकुल शरद सुतावाने के मुताबिक़ खेल महाकुंभ में पंद्रह अलग अलग खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी. 


UP Politics: माता-पिता के पैरों पर फूल चढ़ाते दिखे ओम प्रकाश राजभर, मंत्री बनने के बाद पहली बार पहुंचे पैतृक गांव


यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग
नौ मार्च से शुरू होने वाले खेल महाकुंभ की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में शामिल होने के लिए कुल 1633 ट्रिपल आईटी स्टूडेंट्स यानी भावी टेक्नोक्रेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमे 1315 छात्र और 274 छात्राएं शामिल हैं. इसके अलावा अलग-अलग ट्रिपल आईटीज के सौ से ज़्यादा कर्मचारी भी खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे. सभी प्रतियोगिताओं की यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी. इसके लिए संस्थान के स्टूडेंट्स ने अलग से एक एप भी तैयार किया है.   


डायरेक्टर प्रोफ़ेसर मुकुल शरद सुतावाने के मुताबिक़ इस खेल महाकुंभ में कई ओलम्पिक खिलाड़ी न सिर्फ विजेताओं को ईनाम देंगे, बल्कि प्रतिभागियों को प्रोत्साहित भी करेंगे. महाकुंभ में कुल 1353 मेडल भी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को दिए जाएंगे. यहां प्रमुख रूप से क्रिकेट, एथलेटिक्स, वालीवाल, टेबल टेनिस, फ़ुटबाल, बैडमिंटन, कबड्डी, शतरंज और कैरम जैसे खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी. टेक्नोक्रेट्स के इस खेल महाकुंभ का समापन पंद्रह मार्च की शाम को होगा.