Prayagraj News: संगम की रेती पर लगे माघ मेले में सबसे बड़ा स्नान पर्व मौनी अमावस्या कल एक फरवरी को है. इस स्नान पर्व पर तकरीबन पचास लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है, जिसको लेकर मेला प्रशासन ने व्यापक रूप से तैयारी की है. मौनी अमावस्या पर भारी भीड़ जुटने की संभावना के मद्देनज़र प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किये जाने का दावा किया है. डीएम संजय खत्री और एसएसपी अजय कुमार ने आज मातहतों को ड्यूटी को लेकर ब्रीफ किया.


डीएम संजय खत्री के मुताबिक, मेले के साथ ही रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस अड्डे पर एसडीएम स्तर के अधिकारी तैनात किए गए हैं. यही नहीं, दूसरे विभागों के भी राजपत्रित अधिकारियों को भी पर्याप्त संख्या में लगाया गया है ताकि पुलिस अधिकारी और मजिस्ट्रेट मिलकर मेले की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित कर सकें. मौनी अमावस्या के मद्देनजर मेले में पहले से बनाए गए 16 एंट्री गेट को बढ़ाकर 21 गेट कर दिया गया है. कोविड-19 के मद्देनजर हर एंट्री गेट पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें बहुत से आने वाले श्रद्धालुओं की थर्मल स्कैनिंग करेंगे.


संगम क्षेत्र में कोविड हेल्प डेस्क भी बनाई गई है. मौनी अमावस्या का स्नान पर्व कल मंगलवार को ब्रह्म मुहूर्त से ही शुरू हो जाएगा. जिसके लिए 6 किलोमीटर लंबे घाट बनाए गए हैं. घाटों पर महिला अभ्यर्थियों के लिए चेजिंग रूम बनाए गए हैं. सुरक्षा की दृष्टि से दो सौ सीसीटीवी कैमरे भी मेला क्षेत्र में लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी कंट्रोल रूम से की जा रही है. चार कंपनी जल पुलिस और एसडीआरएफ को तैनात किया गया है. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: अखिलेश यादव ने मैनपुरी की करहल सीट से भरा पर्चा, पहली बार लड़ रहे हैं विधानसभा चुनाव


UP Election 2022 : Agra में CM Yogi ने Akhilesh पर किया प्रहार कहा, 'अवसरवादी है सपा'