Prayagraj BSNL News: बीएसएनएल (BSNL) उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. केवाईसी अपडेट करने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर है. 30 अक्टूबर के बाद मोबाइल नंबर बंद कर दिए जाएंगे. उपभोक्ताओं को कहा गया है कि अंतिम तारीख से पहले केवाईसी अपडेट करा लें. नियम के मुताबिक, 2019 से पहले लिए गए मोबाइल नंबर का केवाईसी अपडेट कराना होगा. बीएसएनएल ग्राहकों को मैसेज और कॉल के माध्यम से सूचित कर रहा है. प्रयागराज में भारत संचार निगम लिमिटेड के प्री पेड ग्राहकों की संख्या दो लाख से अधिक है. ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए केवाईसी अपडेट केंद्रों की जानकारी सार्वजनिक की गई है.
बीएसएनएल उपभोक्ताओं के लिए काम की खबर
बीएसएनएल उपभोक्ता सेवा केंद्र कार्यालय महाप्रबंधन दूरसंचार, बीएसएनएल उपभोक्ता सेवा केंद्र सिविल लाइन्स, बीएसएनएल उपभोक्ता सेवा केंद्र हंडिया, बीएसएनएल उपभोक्ता सेवा केंद्र सोरावं, बीएसएनएल उपभोक्ता सेवा केंद्र फूलपुर, बीएसएनएल उपभोक्ता सेवा केंद्र मंझनपुर में केवाईसी अपडेट होंगे. दूरसंचार विभाग का कहना है कि पहली बार केवाईसी अपडेट करने का नियम लागू किया गया है. बीएसएनएल उपभोक्ताओं की संख्या को देखते हुए एक महीने का समय बढ़ा दिया गया था. 30 सितंबर तक केवाईसी अपडेट करने की तारीख 30 अक्टूबर कर दी गई है.
30 अक्टबूर के बाद बंद हो जाएगा मोबाइल सिम
30 अक्टूबर तक केवाईसी अपडेट नहीं कराने पर ग्राहक मोबाइल नंबर का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. प्रथम चरण में 2019 से पहले के प्री पेड मोबाइल ग्राहकों को शामिल किया गया है. ग्राहकों की असुविधा को देखते हुए बीएसएनएल ने अलग-अलग केंद्र बनाए हैं. बीएसएनएल सेवा केंद्रों के अलावा मोबाइल विक्रेताओं से भी केवाईसी अपडेट कराए जा सकते हैं. 2019 के पहले वाले प्री पेड मोबाइल ग्राहक जल्द से जल्द केवाईसी अपडेट करा लें. 30 अक्टबूर के बाद मोबाइल सिम को ब्लॉक कर दिया जाएगा. केवाईसी अपडेट कराने की आखिरी तारीख खत्म होने में मात्र चार दिन बचे हैं. परेशानी से बचने के लिए सबसे पहले केवाईसी अपडेट कराने का काम बीएसएनएल ग्राहक करें.