Prayagraj News: प्रयागराज के मांडा इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की तरफ से की गई फायरिंग में एक कुख्यात बदमाश के पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरे बदमाश को पुलिस की टीम ने मौके से दौड़ा कर पकड़ा है. दोनों के कब्जे से पुलिस की टीम ने दो तमंचे और कई कारतूस भी बरामद किए हैं. गोली लगने से घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. गिरफ्तार दोनों बदमाश बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले हैं.


पुलिस के मुताबिक पिछले साल पहले प्रयागराज के मांडा थाना क्षेत्र के आंधी इलाके में हुए ट्रिपल मर्डर में इन अभियुक्तों की संलिप्तता थी. घायल बदमाश का गिरफ्तार साथी अनीस खरवार ने पुलिस टीम की पूछताछ मे कबूल किया है. एसपी यमुनापार सौरव दीक्षित के मुताबिक शनिवार देर रात चेकिंग के दौरान मांडा इलाके में पुलिस की टीम ने जब बाइक सवार दोनों बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो उनके ऊपर फायरिंग की गई.


बदमाश प्रदीप कुमार जोशी के पैर में गोली लगी है


पुलिस की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश प्रदीप कुमार जोशी के पैर में गोली लगी है, जबकि उसके साथी अनीस खरवार को दौड़ाकर के पुलिस की टीम ने पकड़ा है. इनसे प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि यह घुमंतू किस्म के हैं. सुनसान इलाकों के घरों को लूटपाट के इरादे से निशाना बनाते हैं. दिन मे रेकी करके रात में लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे. इसके पहले इन्होने कई घटनाओं को अंजाम भी दिया है. एसपी यमुनापार के मुताबिक गिरफ्तार बदमाशों के ऊपर पहले से भी कई मुकदमे प्रयागराज मे दर्ज हैं.


यह भी पढ़ें-


क्या बदल जाएगा आजमगढ़ का नाम? अखिलेश यादव के गढ़ में CM योगी आदित्यनाथ ने दिए संकेत


UP Election 2022: केशव प्रसाद मौर्य का दावा- सपा, बसपा और कांग्रेस तीनों मिलकर भी बीजेपी को नहीं हरा पाएंगे