RSS के खिलाफ नफरती किताब...लाल रंग के कई रजिस्टर, मदरसे में जांच एजेंसियों को मिले ये सामान
UP News: प्रयागराज में एक मदरसे में नकली नोट छापने की फैक्ट्री मिली थी. मदरसे के अकाउंटेंट के कमरे में लाल रंग के कई संदिग्ध रजिस्टर मिले हैं. इन रजिस्टरों में मदरसे से जुड़े कई राज छिपे हुए हैं.
Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में नकली नोट छापने और पढ़ाई कर रहे बच्चों को आरएसएस के खिलाफ नफरती किताब पढ़ाने वाले मदरसे को लेकर लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. इन खुलासों के मद्देनजर जांच एजेंसियां लगातार यहां छापेमारी कर रही हैं. छापेमारी में मदरसे के अकाउंटेंट के कमरे में लाल रंग के कई संदिग्ध रजिस्टर मिले हैं. एजेंसियों से जुड़े सूत्रों के मुताबिक इन रजिस्टर में मदरसे से जुड़े तमाम चौकाने वाले राज छिपे हुए हैं.
मदरसे में कहां से पैसा आता था और किस मद में खर्च किया जाता था. वहां क्या गतिविधियां होती थी. कौन लोग आते जाते थे. कौन-कौन से बच्चे यहां पढ़ाई कर रहे हैं और मदरसे की व्यवस्था व मददगार में कौन लोग शामिल हैं, इन सबका ब्यौरा इन लाल रजिस्टर में दर्ज है. आपका अपना चैनल मदरसे के एकाउंटेंट के उसे कमरे में पहुंचा, जहां लाल रंग के तकरीबन एक दर्जन रजिस्टर यहां रखे हुए हैं.
कई एजेंसियां इन लाल रजिस्टरों की कर रही जांच
इंटेलिजेंस और प्रयागराज पुलिस समेत कई एजेंसियां इन लाल रजिस्टरों की पड़ताल कर रही है. उनकी फोटो कॉपी ले चुकी हैं. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन लाल रजिस्टरों में कौन-कौन से राज छिपे हुए हैं. गहराई से छानबीन करने पर इन लाल रजिस्टरों से कौन से चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं. कौन से ऐसे राज सामने आ सकते हैं जो जांच एजेंसियों के लिए मददगार साबित हो सकते हैं.
मदरसे में मिली थी नोट छापने की फैक्ट्री
गौरतलब है कि प्रयागराज के अतरसुइया इलाके में चलने वाले जामिया हबीबी मदरसे में हफ्ते भर पहले नकली नोट छापने की फैक्ट्री पकड़ी गई थी. पुलिस ने इस मामले में मदरसे के कार्यवाहक प्रिंसिपल समेत चार लोगों की गिरफ्तारी की थी. छापेमारी के दौरान ही पुलिस को मदरसे से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को आतंकवादी संगठन बताने वाली किताब भी मिली थी. यह मदरसा मान्यता प्राप्त भी नहीं है. इसकी गतिविधियों को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: UP Politics: CM आवास तक पहुंची बुलडोजर की 'जंग', अखिलेश यादव बोले- 'क्या नक्शा पास है, कागज दिखा दें'