एक्सप्लोरर
Advertisement
Prayagraj Magh Mela 2022: प्रयागराज के माघ मेले में कोरोना की एंट्री, 7 पुलिसकर्मियों के पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप
Magh Mela 2022: यूपी के प्रयागराज में होने वाले माघ मेले में कोरोना की एंट्री हो गई हैं. माघ मेले की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात 7 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
Prayagraj Corona Update: यूपी के प्रयागराज में होने वाले माघ मेले को लेकर बड़ी खबर आ रही है. इस मेले की शुरुआत से पहले ही यहां कोरोना की एंट्री हो गई है. माघ मेले की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात 7 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है. इन सभी पुलिसकर्मियों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है. ऐसे में सवाल उठता है कि जब इस मेले में श्रद्धालुओं का आना शुरू होगा तो क्या हालात होंगे.
माघ मेले में कोरोना की एंट्री
माघ मेले के एसपी राजीव नारायण मिश्र ने इस बात की पुष्टि की है कि माघ मेले में कोरोना की एंट्री हो गई हैं. उन्होंने बताया कि यहां तैनात 7 पुलिसकर्मियों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं. उन्होंने कहा कि संक्रमित पाए गए सभी पुलिसकर्मियों को आइसोलेशन में भेज दिया गया हैं. इसके साथ ही अब एक बार फिर से सभी पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच कराई जाएगी. माघ मेले की शुरुआत 14 जनवरी मकर संक्रांति के स्नान से शुरु होगी. ऐसे में सवाल उठता है जब श्रद्धालु मेले में पहुंचे नहीं तब ये हाल है तो जब ये शुरू होगा तो क्या होगा?
प्रशासन ने जारी की है गाइडलाइंस
पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोरोना की तीसरी लहर का असर देखने को मिल रहा हैं. ओमीक्रोन के भी कई मामले सामने आ रहे हैं जो बेहद संक्रामक वायरस हैं. ऐसे में प्रशासन ने माघ मेले के लिए कई गाइडलाइंस जारी हैं की हैं. इसके तहत मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए कोरोना टीकाकरण का प्रमाण पत्र जरूरी हो गया है. उन्हें इस टीकाकरण को अपने साथ लाना होगा और प्रशासन के कहने पर दिखाना भी होगा. इसके साथ ही संगम नोज पर घाट को चोड़ा किया गया है ताकि भीड़ होने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion