Watch: माघ मेले में मौनी अमावस्या पर करीब 85 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम योगी ने शेयर किया वीडियो
Magh Mela 2023: प्रयागराज स्थित माघ मेले में शनिवार को मौनी अमावस्या के दिन करीब एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान है. इस दौरान उनपर पुष्प वर्षा की गई है.
![Watch: माघ मेले में मौनी अमावस्या पर करीब 85 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम योगी ने शेयर किया वीडियो Prayagraj Magh Mela 2023 Mauni Amavasya Devotees throng Sangam flowers showered by helicopter CM Yogi Adityanath Share Watch Video Watch: माघ मेले में मौनी अमावस्या पर करीब 85 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम योगी ने शेयर किया वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/21/87b9c3e9db8ac5725ae27c0dc007cf2c1674279577545369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mauni Amavasya 2023: प्रयागराज (Prayagraj) स्थित माघ मेले (Magh Mela) में शनिवार को मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) के दिन श्रद्धालुओं का जबरदस्त हुजूम उमड़ है. प्रयागराज के संगम (Sangam) तट पर करीब 85 लाख लोगों ने स्नान किया है. हालांकि प्रयागराज जिला प्रशासन को उम्मीद है कि करीब एक करोड़ से ज्यादा लोग संगम तट पर डुबकी लगा सकते हैं. इस दौरान श्रद्धालुओं के ऊपर हेलीकॉप्टर (Helicopter) के पुष्प वर्षा की गई है. इसका वीडियो सीएम योगी आदित्यानाथ (Yogi Adityanath) ने शेयर किया है.
माघ मेले में मौनी अमावस्या पर भक्तजन सुबह से ही यहां स्नान करने के लिए उमड़ रहे हैं. वहीं मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में लोग संगम तट पर पहुंच रहे हैं. दिन निकलने के साथ श्रद्धालुओं की संख्या संगम तट पर लगातार बढ़ रहा है. इस दौरान श्रद्धालुओं, कल्प वासियों और साधु-संतों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी हुई. जिसका वीडियो सीएम योगी ने ट्वीट कर शेयर किया.
इस पुनीत अवसर पर पूज्य संतों, श्रद्धालुओं और कल्पवासियों पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन हुआ। pic.twitter.com/RjN5HJPhA8
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 21, 2023
सीएम योगी का ट्वीट
सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, "तीर्थराज' प्रयागराज में मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर पवित्र संगम में पुण्य स्नान की आप सभी को हार्दिक बधाई. इस पुनीत अवसर पर पूज्य संतों, श्रद्धालुओं और कल्पवासियों पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन हुआ."
इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "लोक-आस्था के पावन पर्व मौनी अमावस्या की आप सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. भगवान भास्कर एवं पतित-पावनी माँ गंगा की कृपा से संपूर्ण जगत में सकारात्मकता का संचार हो, सभी का जीवन सुख, शांति एवं समृद्धि से परिपूर्ण हो, यही प्रार्थना है."
सुरक्षा के मद्देनजर शहर से लेकर संगम क्षेत्र को 10 जोन और 50 सेक्टर में बांटा गया है. इतना ही नहीं यहां 98 सेक्टर अफसरों की तैनाती की गई है. 194 मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई हैं.भीड़ बढ़ने पर श्रद्धालुओं को रोकने के लिए 16 होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं. शहर में 14 फायर स्टेशन सक्रिय किए गए हैं. साथ ही अस्पतालों को भी अलर्ट पर रखा गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)