Prayagraj: माघ मेले में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र के लिए भरी हुंकार, बताया अपना अगला मिशन
Prayagraj Magh Mela 2023: सबसे पहले वे निर्मोही अखाड़े के महामंडलेश्वर महंत संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा के पंडाल में गए और तमाम संत महात्माओं से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया.
Uttar Pradesh News: बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री (Bageshwar Dham, Dhirendra Krishna Shastri) ने प्रयागराज (Prayagraj) के माघ मेले से फिर हिंदू राष्ट्र के लिए हुंकार भरी है. उन्होंने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के लिए संतों से आशीर्वाद और समर्थन मांगा. धीरेंद्र शास्त्री ने माघ मेले में मौजूद श्रद्धालुओं से जातियों का बंधन तोड़कर हिंदुओं से एक होने की अपील की. धीरेंद्र शास्त्री ने स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश को कायरों, कपटियों और क्रूर लोगों से बड़ा खतरा है. ऐसे लोग धर्म और देश दोनों का नुकसान करते हैं. हिंदू राष्ट्र के मुद्दे पर धीरेंद्र शास्त्री ने सफाई भी दी.
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मैं न तो राजनेता हूं, ना राजनीति करता हूं और ना ही मीडिया में जगह पाने के लिए हिंदू राष्ट्र की बात कर रहा हूं. प्रयागराज तीर्थों का राजा हैं. मैं यहां से सिर्फ और सिर्फ एक ही प्रार्थना कर रहा हूं. यह प्रार्थना हिंदू राष्ट्र के लिए है. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि इस मुद्दे पर संत समाज उनके साथ है. संत समाज उन्हें अपना आशीर्वाद और समर्थन दे रहा है और जिसे संतों का आशीर्वाद मिल जाता है उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं होता, उसे सब कुछ हासिल हो जाता है. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अगर सभी लोग एकजुट हो जाएं तो भारत हिंदू राष्ट्र बन सकता है. उन्होंने श्रद्धालुओं से हाथ उठवाकर हिंदू राष्ट्र की मुहिम के लिए उन्हें संकल्प भी दिलाया.
हिंदू राष्ट्र के मुद्दे पर मांगा समर्थन
धीरेंद्र शास्त्री आज सुबह करीब 10 बजे प्रयागराज के माघ मेले में पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले संगम पर गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी की धारा में आस्था की डुबकी लगाई. उन्होंने संगम पर पूजा अर्चना की और इसके बाद वह कई संतों के पंडाल में गए. वहां संतों से आशीर्वाद लिया और हिंदू राष्ट्र के मुद्दे पर उनसे समर्थन मांगा. सबसे पहले वे निर्मोही अखाड़े के महामंडलेश्वर महंत संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा के पंडाल में गए और यहां करीब 1 घंटे तक रहे. यहां उन्होंने तमाम संत महात्माओं से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया. इसके बाद वहां मौजूद लोगों को मंच से संबोधित भी किया. तकरीबन 4:30 मिनट के संबोधन में उन्होंने कहा कि वह सिर्फ लोगों से हिंदू राष्ट्र के मुद्दे पर समर्थन मांगने आए हैं. प्रयागराज तीर्थराज है और वह तीर्थराज में रह रहे लोगों से प्रार्थना कर रहे हैं.
स्वामी प्रसाद मौर्य पर साधा निशाना
धीरेंद्र शास्त्री ने इशारों में स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि कायर, कपटी और क्रूर लोगों से देश व धर्म को हमेशा ही नुकसान हुआ है. धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात करने वाले संतों और श्रद्धालुओं ने हिंदू राष्ट्र की उनकी मुहिम का स्वागत किया और उन्हें समर्थन देने की बात कही. उन्होंने इस मुद्दे पर पूरी तरह आशीर्वाद देने की बात कही. संत महात्माओं ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र की जो मुहिम शुरू की है वह जल्द ही अंजाम तक पहुंचेगी. माघ मेले में मौजूद श्रद्धालुओं ने भी धीरेंद्र शास्त्री की मुहिम को समर्थन देने की बात कही और हिंदू राष्ट्र को समय की जरूरत बताया
योगी सरकार की जमकर तारीफ की
सतुआ बाबा के बाद एक और पंडाल में धीरेंद्र शास्त्री ने संत महात्माओं और सनातन धर्मियों से मुलाकात की. धीरेंद्र शास्त्री माघ मेले से निकलकर सीधे मेजा तहसील के कार्यक्रम में गए. वे वहां दिव्य दरबार में शामिल हो रहे हैं. धीरेंद्र शास्त्री के आगमन के मद्देनजर माघ मेले में सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए थे. वीआईपी फ्लीट के काफिले में धीरेंद्र शास्त्री ने माघ मेले में भ्रमण किया. उन्होंने माघ मेले में यूपी की योगी सरकार द्वारा किए गए इंतजामों की दिल खोलकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि योगी महाराज ने जब माघ मेले में इतनी अच्छी व्यवस्था की है तो समझा जा सकता है कि वह कुंभ में संतो और श्रद्धालुओं को किस तरह की व्यवस्था देंगे. उन्होंने संतो से मुलाकात के दौरान सीएम योगी की जमकर तारीफ की.
UP: मिर्जापुर की छानबे सीट से विधायक राहुल प्रकाश कोल का निधन, मुंबई में ली अंतिम सांस