Magh Mela 2024: संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में मकर संक्रांति से शुरू हो रहे माघ मेले (Magh Mela 2024) की तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं. इस बार के माघ मेले को साल भर बाद होने वाले महाकुंभ के रिहर्सल के तौर पर आयोजित किया जाएगा. इसके मद्देनजर पुलिस महकमे की तरफ से आज भूमि पूजन किया गया. हवन-पूजन कर माघ मेले के सकुशल संपन्न होने की कामना की गई. मेला क्षेत्र में इस जगह पुलिस लाइंस स्थापित किया जाएगा.


मेले में रहेगा पुलिस का कड़ा पहरा 
एडीजी जोन भानु भास्कर ने कहा है कि माघ मेले में इस बार पिछली बार की तुलना में एक थाना और दो चौकियों रहेंगी. इसके अलावा माघ मेले की ड्यूटी में तैनात होने वाले पुलिस कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. ताकि माघ मेले में आने वाली चुनौतियों से पुलिसकर्मी आसानी से निपट सकें. इसके अलावा महिलाओं और बच्चों के लिए भी विशेष सतर्कता बढ़ाते हुए महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. 


ड्रोन से होगी मेला क्षेत्र की निगरानी 
माघ मेले के हर सेक्टर में ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जाएगी. इसके अलावा सुरक्षा को लेकर डिजिटल तकनीक का भी सहारा लिया जाएगा. माघ मेले में बनने वाले स्नान घाटों पर पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की भी संख्या बढ़ाई जाएगी. संगम में जल बोट की भी संख्या बढ़ाई जाएगी.


माघ मेले में किसी आतंकी इनपुट को देखते हुए सीआरपीएफ के अलावा एटीएस और एसटीएफ जैसी एजेंसियां भी मुस्तैद रहेंगी. एडीजी जोन के मुताबिक इस बार के माघ मेले में करीब 15 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. उसी के मद्देनजर तैयारियां की जा रही हैं.


बनाए जाएंगे 6 पांटून ब्रिज 
वहीं डीएम प्रयागराज नवनीत सिंह चहल के मुताबिक इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पांच के बजाय 6 पांटून ब्रिज बनाए जाएंगे. इस बार का माघ मेला भी 5 सेक्टर में बसाया जाएगा. माघ मेले की शुरुआत 15 जनवरी को मकर संक्रांति से हो रही है. मेले का समापन 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर होगा. 


ये भी पढ़ें- 


Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर के कार्यक्रम में पाकिस्तानी कलाकार करेंगे परफॉर्म, भव्य होगी श्रीरामलीला


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स


*T&C Apply