Prayagraj Magh Mela:संगम नगरी प्रयागराज के माघ मेले में विश्व हिंदू परिषद ने बुधवार को संत सम्मेलन का आयोजन किया. इस संत सम्मेलन में देश के अलग-अलग हिस्सों से आए हुए कई संत महात्मा शामिल हुए. संत सम्मेलन में वैसे तो कई समसामयिक मुद्दों पर चर्चा हुई, लेकिन ख़ास फोकस बागेश्वर बाबा (Bageswar Baba) के समर्थन और श्रीरामचरितमानस (Shreeramcharitmanas) पर हो रही बयानबाजी पर रहा. संत सम्मेलन में मौजूद संतो ने एक सुर में बागेश्वर बाबा का समर्थन किया और उनके साथ खड़े होने का ऐलान किया. 


निशाना बनाने वालों को मुंहतोड़ जवाब देगा संत समाज
संतों ने कहा कि बागेश्वर बाबा का विरोध इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि उन्होंने तमाम मिशनरियों की दुकानें बंद करा दी हैं. बागेश्वर बाबा पर आरोप लगाने वाले श्याम मानव की राहुल गांधी के साथ तस्वीरें किसी साजिश की तरफ इशारा कर रही हैं. संतों ने कहा कि बागेश्वर बाबा पर हो रहे हमले बर्दाश्त नहीं किये जाएंगे. निशाना साधने वालों को संत समाज मुंहतोड़ जवाब देगा. संतों ने अपने भक्तों के माध्यम से बागेश्वर बाबा को लेकर हिंदू समाज को जागरूक करने की बात कही. सम्मेलन में कहा गया कि संत समाज बागेश्वर बाबा को तन मन धन से सहयोग करेगा. बागेश्वर बाबा के खिलाफ किसी भी तरह की साजिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी. 


श्रीरामचरितमानस पर बयानबाजी करने वालों पर हो कार्रवाई
संत सम्मेलन में बागेश्वर बाबा के साथ ही श्रीरामचरितमानस को लेकर की जा रही बयानबाजी पर भी खासतौर पर चर्चा की गई. कहा गया कि ऐसा कर सनातन धर्मावलंबियों को आपस में बांटने की कोशिश की जा रही है, जो कहीं से सही नहीं है. श्रीरामचरितमानस पर बयानबाजी करने वाले बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर और समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई. सम्मेलन में धर्मांतरण, लव जिहाद, लिव इन रिलेशनशिप, कॉमन सिविल कोड, जनसंख्या नियंत्रण कानून और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग पर भी चर्चा की गई. 


सम्मेलन में शामिल हुए पांच सौ से अधिक संत
इस संत सम्मेलन में देश के अलग-अलग हिस्सों से आए पांच सौ से ज्यादा संत महात्मा शामिल हुए. सम्मेलन की अध्यक्षता अयोध्या के राम मंदिर ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने की. इस मौके पर अलग-अलग अखाड़ों के कई महामंडलेश्वर व दूसरे धर्माचार्य भी शामिल हुए. कहा जा सकता है कि प्रयागराज में आज हुए संत सम्मेलन के ज़रिए बागेश्वर धाम बाबा को बड़ा समर्थन मिला है. जानकारी हो कि बागेश्वर बाबा अगले हफ्ते खुद भी प्रयागराज के माघ मेले में आएंगे.


यह भी पढ़ें:


UP News: औरैया में देर रात मकान से आ रही बदबू से पड़ोसी हुए परेशान, पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो उड़ गए होश