Prayagraj Magh Mela Fire: प्रयागराज के माघ मेले में बड़ा हादसा हुआ हैं, यहां पर सिलेंडर फटने से आग लगी है. माघ मेले में तुलसी मार्ग पर भारद्वाज महोत्सव के पंडाल में सिलेंडर लीकेज के बाद वॉल फटने से हादसा हुआ है. इस आग में 5 श्रद्धालु झुलसे हैं और एक महिला की हालत गंभीर हैं. वहीं झुलसे हुए श्रद्धालुओं को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया हैं और हादसे में टेंट, फर्नीचर भी जलकर राख हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया.


वहीं पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. आग लगने से मेले में अफरा-तफरी मच गई, अचला सप्तमी और शनिवार का दिन होने की वजह से मेले में काफी भीड़ रही. इसके साथ ही हादसे की वजह से मेले में जाने वाले हर रास्तों पर लंबा जाम लगा है.


वहीं इस मामले पर एसएसपी माघ मेला डॉ राजीव नारायण मिश्र ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यहां पर भंडारे का कार्यक्रम था. इस दौरान खाना बनाते वक्त सिलेंडर में कुछ लीकेज हुआ और सिलेंडर का जो पाइप है वहां पर आग लगी. इसकी वजह से जो लोग भोजन प्रसाद बना रहे थें, उनके हाथ झुलस गए हैं. घटना के बाद उनको तत्काल उपचार के लिए भेज दिया गया है और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. हालांकि खाना बनाते वक्त जो एक दम सिलेंडर के पास में थें, उन लोगों के हाथ झुलसने की वजह से वो उपचाराधीन हैं.


एसपी ने कहा कि ये जो पूरा माघ मेला क्षेत्र है ये अस्थाई चीजों से बना हुआ है. घास-फूस लकड़ी इन चीजों का प्रयोग होता है, फुआल का प्रयोग होता है जो कि ज्वलनशील पदार्थ हैं. क्योंकि हम लोगों ने यहां पर 14 फायर स्टेशन की स्थापना की है तत्काल प्रतिक्रिया हुई और जो आग थी उस पर काबू पा लिया गया.


Fatehpur Crime News: बेटी से अवैध संबंध के शक में पिता ने युवक को उतारा मौत के घाट, शव को ऐसे लगाया ठिकाने