Prayagraj Magh Mela: सुबह 8 बजे तक 4.50 लाख लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी, घाटों पर श्रद्धालुओं का हुजूम
मकर संक्रांति के इस खास मौके पर संगम तट पर सुबह 8 बजे तक 4.50 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगा ली है. संगम तट पर स्नान के लिए 14 घाट बनाए गए हैं. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
Magh Mela: आज मकर संक्रांति है और स्नान पर्व के इस खास मौके पर संगम तट पर श्रद्धालुओं के स्नान का सिलसिला जारी है. इस कड़कड़ाती ठंड में भी श्रद्धालु भारी संख्या में तट पर पहुंच रहे हैं और संगम के 14 स्नान घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा है. भारी भीड़ को देखते हुए मेले में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं.
सुबह 8 बजे तक 4.50 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
मकर संक्रांति पर सूर्य मकर राशि में प्रवेश से ही मांगलिक कार्यों की भी शुरुआत हो जाती है. श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी में स्नान कर तिल और गुड़ का दान कर रहे हैं. मकर संक्रांति के पावन पर्व पर सुबह 8 बजे तक 4 लाख 50 हजार श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगा ली है. मकर संक्रांति पर माघ मेले में 40 से 50 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. जैसे-जैसे धूप बढ़ेगी और तापमान बढ़ेगा, घाट पर श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ेगी. संगम के 14 स्नान घाटों पर स्नान करने वालों की भीड़ देखने योग्य हैं. इस बार मकर संक्रांति का स्नान पर्व 2 दिनों तक रहेगा.
माघ मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी
मकर संक्रांति के स्नान पर्व के लिए माघ मेला क्षेत्र में 14 घाट बनाए गए हैं. 50 मोटर बोट और सौ नावों से घाटों की निगरानी हो रही है. माघ मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है. साथ ही 3 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. प्रयागराज के अलावा हरिद्वार समेत कई शहरों में भी मकर संक्रांति पर स्नान के लिए तैयारी की गई है. इस दौरान घाटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और नावों को निगरानी के लिए तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें: