Maha Kumbh Fire News: प्रयागराज महाकुंभ में शनिवार (15 फरवरी) को एक बार फिर भीषण आग लग गई. इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. इस आगजनी में दो दर्ज टेंट जलकर राख हो गए. आग लगने की सूचना मिलते फायर ब्रिगेड और पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए.
यह भीषण आग महाकुंभ के सेक्टर-19 में लगी. जिससे अयोध्या के लव कुश आश्रम शिविर समेत दो दर्जन टेंट जलकर राख हो गए. आग लगने के बाद क्षेत्र में कुछ जगहों पर बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. मौके पर पहुंचे एडीजी भानु भास्कर ने बताया कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है.
पुलिस ने क्या कहा?
दूसरी तरफ डीआईजी वैभव कृष्ण समेत प्रशासनिक अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. यह आग रेलवे ब्रिज के नीचे स्थित कैंप में लगी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. घटना में सबसे सकारात्मक बात यह रही है कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है.
कुंभ मेला डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि सेक्टर 19 में आग लग गई थी. फिलहाल आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया है. उन्होंने कहा कि इससे कुछ पुराने और खाली पड़े टेंट प्रभावित हुए, जो पहले कल्पवासियों द्वारा उपयोग किए गए थे. डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा कि इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि या किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
घटना की जांच शुरू
दरअसल, महाकुंभ नगर के सेक्टर-19 में शनिवार की शाम एक भंडारण शिविर में आग लग गई, जिससे सात टेंट पूरी तरह जल गए. हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि की सूचना नहीं है. मुख्य अग्निशमन अधिकारी (कुंभ) प्रमोद शर्मा ने बताया कि शनिवार शाम सेक्टर-19 में एक भंडारण शिविर में आग लग गई, जिससे आग की चपेट में आकर सात टेंट जल गए.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही दो मिनट में अग्निशमन विभाग की मोटरसाइकिलें पहुंच गईं, जिसके तुरंत बाद चार गाड़ियां भी पहुंचीं. उन्होंने बताया कि पांच मिनट में आग पर काबू पा लिया गया. आग की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. घटना के समय भंडारण शिविर के लोग मेले से वापसी की तैयारी कर रहे थे. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा का विरोध करने वालों के खिलाफ लगे पोस्टर, राधा रानी के भक्त नाराज