Maha Kumbh 2025: संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ को लेकर रेलवे भी तैयारियों में जुटा हुआ है. तैयारियों का जायजा लेने और मातहत अफसरो को जरूरी दिशा निर्देश देने के लिए रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने शनिवार को प्रयागराज का दौरा किया. उन्होंने प्रयागराज शहर के नौ रेलवे स्टेशनों पर महाकुंभ के मद्देनजर कराए जा रहे कामों का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने महाकुंभ में ट्रेनों से आने वाले श्रद्धालुओं के सुरक्षित सफर पर फोकस किया.


उन्होंने रेलवे द्वारा तमाम जगहों पर कराए जा रहे कामों को हर हाल में 30 नवंबर तक पूरा कर लिए जाने का निर्देश दिया. उनके मुताबिक आस्था के मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सेफ्टी के लिए यूपी सरकार की मदद से एआई तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाएगा.


रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने अफसरों को निर्देशित किया है कि काम समय से पूरा हो, लेकिन क्वालिटी से किसी तरह का कोई समझौता नहीं होना चाहिए. उन्होंने अफसरों को अभी से युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुट जाने को कहा है. उनके मुताबिक समय कम है, इस वजह से कई शिफ्टों में चौबीसों घंटे काम किए जाने की जरूरत है. उनके मुताबिक महाकुंभ के दौरान बाहर से रेलवे के जो स्टाफ यहां पर ड्यूटी करने के लिए आए, उनके लिए बेहतर व्यवस्थाएं होनी चाहिए. उन्होंने जानकारी दी कि क्राउड मैनेजमेंट के काम में एआई तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. महाकुंभ में इस तरह का प्रयोग पहली बार किया जाएगा.


यूपी सरकार के अधिकारियों के साथ की बैठक


प्रयागराज के विभिन्न रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण करने के बाद रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने तीन जोन के रेल अफसरों के साथ ही महाकुंभ की व्यवस्था में जुड़े यूपी सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में ट्रेनों से आने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे हर संभव और बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराएगा. यात्रियों की सुविधाओं और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा. इस बारे में पहले ही होमवर्क कर लिया गया है. प्रयागराज शहर के सभी नौ रेलवे स्टेशनों पर सर्कुलेटिंग एरिया के साथ ही फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफार्म, बिल्डिंग्स व रास्तों का निर्माण और आधुनिकीकरण कराया जा रहा है.


एक हजार स्पेशल ट्रेनें चलाए जाने की तैयारी


उन्होंने इस मौके पर जानकारी दी कि महाकुंभ के दौरान रेलवे ने अलग-अलग जगह से तकरीबन एक हजार स्पेशल ट्रेनें चलाए जाने की तैयारी की है. रेलवे स्टेशन के अलावा महाकुंभ क्षेत्र और रास्तों में भी टिकट दिए जाने की व्यवस्था की जा रही है. राज्य सरकार के अफसरो के साथ पूरी तरह तालमेल रखने को कहा गया है. उनके मुताबिक महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सेफ्टी और उन्हें बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना सभी की प्राथमिकता है. रेलवे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित सुखद और यादगार अनुभूतियों के साथ वापस उनके घर तक पहुंचाएगा. 


ज्ञानवापी विवाद में सर्वे की मांग खारिज होने पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य की प्रतिक्रिया, जानें क्या बोले