महाकुंभ में यूपी परिवहन निगम की दौड़ेंगी हजारों AC-नॉन एसी बसें, जानें सभी जिलों के रूट
Prayagraj Maha Kumbh: प्रयागराज में अगले माह आस्था की डुबकी लगाने के लिए देश-विदेश श्रद्धालु पहुंचेंगे. यूपी रोडवेज ने श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर बड़ी संख्या में बसें चलाने की योजना बनाई है.
Prayagraj Maha Kumbh: महाकुंभ 2025 को भव्य, दिव्य और नव्य बनाने के लिए उत्तर प्रदेश व्यापक स्तर पर तैयारी कर रही है. महाकुंभ मेले के शुभारंभ में अब महज एक माह का समय रह गया है. साल 2012 के महाकुंभ के मुकाबले इस बार तीन गुना से अधिक श्रद्धालु और पर्यटक प्रयागराज पहुंचेंगे.
प्रदेश के सभी जिलों से प्रयागराज तक श्रद्धालुओं की पहुंच आसान बनाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने खास प्लान बनाया है. इसके तहत यूपी परिवहन निगम की हजारों बसें प्रदेश के अलग-अलग जिलों से होते हुए संगम नगरी प्रयागराज तक श्रद्धालुओं को लेकर आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचेंगी.
यूपी परिवहन निगम ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं के मद्देनजर 200 एसी बसों चलाने का फैसला किया है. इसके अलावा 6 हजार 800 साधारण बसों, 550 शटल बसों और 150 ई-बसों को चलाने का फैसला किया है. ये सभी बसें अगले महीने से अलग-अलग जिलों से प्रयागराज पहुंचना शुरू हो जाएंगी.
तीन चरण में होगा संचालन
यूपी परिवहन निगम ने बस सेवाओं का तीन चरणों में संचालित करने योजना बनाई है. इसके तहत पहले चरण में 12 जनवरी से 23 जनवरी तक संचालन किया जाएगा और दूसरे चरण में 24 जनवरी से 7 फरवरी तक संचालित किया जाएगा. इसी तरह तीसरे और आखिरी चरण 8 फरवरी से 27 फरवरी तक बसों को संचालन किया जाएगा.
पहले और तीसरे चरण में प्रयागराज समेत 10 रीजन की 3 हजार 50 बसों को संचालित किया जाएगा. दूसरे चरण में जब मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी का स्नान पर्व होगा, तब प्रदेश के 19 रीजन से कुल 7000 बसों का संचालन किया जाएगा. इस दौरान गाजियाबाद रीजन से सबसे अधिक 600 बसें चलाई जाएंगी.
इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट और अन्य प्रमुख स्थानों पर 17 रूटों पर 550 शटल बसें चलेंगी. इन बसों का मुख्य उद्देश्य यात्री की सुविधा के साथ-साथ शहर में ट्रैफिक जाम को कम करना भी है. इसके लिए आठ अस्थाई बस स्टेशन भी बनाए जा रहे हैं.
अस्थायी बस स्टेशन और रूट
1. झूसी बस स्टेशन : दोहरीघाट, बडहलगंज, गोला, उरूवा, खजनी, सीकरीगंज, गोरखपुर मार्ग
2. दुर्जनपुर बस स्टेशन : मेला प्रशासन
3. सरस्वती गेट बस स्टेशन : बदलापुर, टांडा, पदमपुर, कमरियाघाट, वाराणसी मार्ग
4. नेहरू पार्क बस स्टेशन : कानपुर, फतेहपुर, कौशाम्बी मार्ग
5. बेली कछार बस स्टेशन : मेला प्रशासन
6. बेला कछार बस स्टेशन : रायबरेली, लखनऊ, बरेली, अयोध्या, गोंडा, बस्ती मार्ग
7. सरस्वती हाईटेक सिटी नैनी : विंध्याचल, मिर्जापुर, शक्तिनगर मार्ग
8. लेप्रोसी मिशन बस स्टेशन : बांदा, चित्रकूट, रीवा, सीधी मार्ग
आज तक में छपी खबर के मुताबिक, यात्रियों को अस्थाई बस स्टेशन पहुंचने का रास्ता और रूट जानकारी देने के लिए रोडवेज पंफलेट बांटेगा. इन पंफलेट्स में बस स्टेशन के नक्शे और रूट के नाम दिए जाएंगे. सिविल लाइंस और जीरो रोड बस स्टेशन पर एलईडी के माध्यम से बसों के आवागमन की जानकारी भी प्रदर्शित की जाएगी.
ये भी पढ़ें: यूपी में रोड एक्सीडेंट में गई 1 लाख से अधिक लोगों की जान, चौंकाने वाले हैं 10 साल के ये आंकड़े