महाकुंभ 2025: यूपी के DGP प्रशांत कुमार बोले- 'यहां 2019 के मुकाबले 40% ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात'
Maha Kumbh 2025 in Prayagraj: महाकुंभ में अब सिर्फ 10 दिन बचे हैं. इस बार यहां 13 जनवरी से 26 फरवरी तक पूरी दुनिया से 40- 50 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. इसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं.
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में अब महज 10 दिन रह गए हैं. इस बार महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश विदेश से करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचेंगे. इसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने सारी तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं.
महाकुंभ को लेकर धमकियां मिली रही हैं, जिसको सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए हैं. कुंभ में किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए 7 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार तैयारियों का जायजा लेने प्रयागराज पहुंचें.
#WATCH प्रयागराज: महा कुंभ की तैयारियां पर उत्तर प्रदेश DGP प्रशांत कुमार ने बताया, "शासन के निर्देश पर आज मेरे द्वारा यहां सभी तैयारियों का जायजा लिया गया है। पिछले कुछ महीनों से युद्ध स्तर पर महा कुंभ की तैयारियां की जा रही हैं। 13 जनवरी को प्रथम स्नान होगा। अच्छा… pic.twitter.com/2OVsgpZxgh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 4, 2025
यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि शासन के निर्देश पर आज मेरे और गृह सचिव के द्वारा यहां सभी तैयारियों का जायजा लिया गया है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों से युद्ध स्तर पर शासन और जिला स्तर पर महाकुंभ की तैयारियां की जा रही हैं.
महाकुंभ 2025 की कैसी है तैयारी?
डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि 13 जनवरी को प्रथम स्नान होगा. उसके बाद कुल 6 स्नान होंगे, जिनमें से तीन शाही स्नान होंगे. तैयारियों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर, इक्विपमेंट और मैनपावर में काफी अच्छा समन्वय है और जो अधिकारी इन चीजों को लागू कर रहे हैं, वह पूरी तरह से आश्वस्त हैं. डीजीपी ने कहा कि महाकुंभ को लेकर हमारी तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी हैं और इसको बेहतर बनाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं.
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा, इस साल शासन ने आपदा प्रबंधन, फायर सेफ्टी और ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए विशेष फंड जारी किए गए थे, जिससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो. यह सभी इक्विपमेंट्स प्रयाराज आ चुके हैं. उन्होंने बताया इसमें बड़ी संख्या ड्रोन और एंटी ड्रोन सिस्टम लगाया गया है, इसके अलावा वाटर फ्रंट को पिछले कुंभ के मुकाबले बेहतर किया गया है.
'महाकुंभ में आएंगे 40- 50 करोड़ लोग'
उत्तर प्रदेश पुलिस प्रमुख प्रशांत कुमार ने कहा कि इस बार महाकुंभ में घाटों की संख्या और उसकी क्षमता बढ़ाई गई है, जिससे श्रद्धालु एक निर्धारित रुट से आएं और वहीं स्नान करके फिर वापस चले जाएं. उन्होंने कहा, "मुख्य स्नान के दिन जल, थल और नभ के माध्यम से प्रत्येक श्रद्धालुओं को सुरक्षा सुनिश्चित कराएंगे." प्रशांत कुमार ने कहा, "यह हमारे पास शानदार मौका है, जब पृथ्वी के सबसे बड़े मानव समागम में पूरी दुनिया से 40 से 50 करोड़ लोग अगले 45 दिनों के अंदर आएंगे. महाकुंभ में बड़ी संख्या में विदेशियों के भी पहुंचने की संभावना है."
महाकुंभ में डिजिटल अपराधों पर लगाम लगाने के लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा, "साइबर से जुड़े मामले जैसे बुकिंग इत्यादि के मामले शामिल हैं, में कार्रवाई की गई. इस मामले में बहुत सारे लोगों पर कार्रवाई हुई है और कई माध्यमों को ब्लॉक भी कराया गया है. साइबर इकोसिस्टम को इस मामले में दक्ष एजेंसियों के साथ मिलकर सुरक्षित किया जा रहा है."
'40 फीसदी अधिक सुरक्षा'
महाकुंभ के भव्य और दिव्य आयोजन को लेकर मिल रही धमकी पर यूपी डीजीपी ने कहा, "इन धमकियों में कितनी गंभीरता है, इसको संबंधित एजेंसियों के साथ हमारी एकीकृत कंट्रोल रूम में विश्लेषण किया जा रहा है. सभी धमकियों को बहुत गंभीरता के साथ हैंडल किया जाता है." उन्होंने कहा कि सात चक्रीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. अंतरराष्ट्रीय से अंतरराज्यीय बॉर्डर तक कुंभ के आइसोलेशन के ऑर्डर तक सात लेवल की सुरक्षा व्यवस्था हम सुनिश्चित कर रहे हैं. यूपी पुलिस चीफ ने कहा कि पिछले कुंभ के मुकाबले इस बार 40 फीसदी अधिक सुरक्षा बल यहां तैनात किया गया है.
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने कहा, "पूरी सुरक्षा व्यवस्था की गई हैं। सारे मेले क्षेत्र में निगरानी के लिए CCTV लगाए गए हैं...सभी विभागों के समन्वय से कार्य चल रहा है...यहां सभी एहतियात लिए जा रहे हैं...हमने… pic.twitter.com/gGNozhzjIK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 4, 2025
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा, "महाकुंभ में पूरी सुरक्षा व्यवस्था की गई हैं. पूरे मेला क्षेत्र में निगरानी के लिए CCTV लगाए गए हैं. सभी विभागों के समन्वय से कार्य चल रहा है. यहां सभी एहतियात बरते जा रहे हैं." उन्होंने कहा, "हमने महाकुंभ के दौरान 40 से 50 करोड़ लोगों के स्नान कराने की और उनको सकुशल गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की जिम्मेदारी ली है."
ये भी पढ़ें: सपा सांसद बर्क को मिला नोटिस, इस मामले में 16 जनवरी तक कोर्ट में देना होगा जवाब