बाढ़ और बारिश से पिछड़ी महाकुंभ की तैयारियां, दस दिन बढ़ाई गई समय सीमा, अब 10 नवंबर तक पूरे होंगे काम
प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने बताया कि मेला क्षेत्र के साथ ही पूरे शहर को खूबसूरती से सजाया जाएगा, ताकि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु बेहतर एहसास और सुखद अनुभूति के साथ यहां से वापस जाएं.
Prayagraj News: यूपी की योगी सरकार ने संगम नगरी प्रयागराज में तीन महीने बाद आयोजित होने वाले महाकुंभ की तैयारियां और तेज कर दी हैं.तैयारियों की समीक्षा के लिए नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने आज प्रयागराज पहुंचकर अफसरो के साथ बैठक की.इस मौके पर उन्होंने कई जगहों पर स्थलीय निरीक्षण भी किया.समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से की गई बातचीत में उन्होंने बताया कि बाढ़ और बारिश की वजह से कुछ तैयारियां प्रभावित जरूरी हुई हैं, इसी वजह से कार्य पूरा करने की अंतिम समय सीमा 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 10 नवंबर कर दी गई है.
प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने तैयारियों की समीक्षा करने के बाद विकास के कार्यों पर संतुष्टि जताई.उन्होंने कहा कि बारिश और बाढ़ की वजह से कुछ काम प्रभावित जरूर हुआ है, लेकिन इसके बावजूद सभी स्थाई काम दस नवंबर तक पूरे कर लिए जाएंगे.उनके मुताबिक समय सीमा इसलिए बढ़ाई गई है ताकि काम की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और क्वालिटी का काम न हो.उन्होंने कहा कि सरकार महाकुंभ के आयोजन को भव्य और दिव्य स्वरुप में आयोजित करना चाहती है, इसलिए प्राथमिकता के आधार पर कुंभ से जुड़े काम कराया जा रहे हैं.चौंतीस विभाग साथ मिलकर काम कर रहे हैं.सभी में बेहतर आपसी समन्वय भी है.
यूपी में सपाईयों के प्रदर्शन में घुसा चोरों का गैंग, जिलाध्यक्ष समेत कईयों की जेब पर हाथ किए साफ
प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने बताया कि मेला क्षेत्र के साथ ही पूरे शहर को खूबसूरती से सजाया जाएगा, ताकि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु बेहतर एहसास और सुखद अनुभूति के साथ यहां से वापस जाएं.उनके मुताबिक इस बार के मेले में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बंपर उपयोग किया जाएगा.उनके मुताबिक महाकुंभ के काम अब युद्ध स्तर पर किए जाए जाएंगे. कार्यों में पूरी तरह गुणवत्ता भी नजर आएगी.कोई भी काम हड़बड़ी में नहीं किए जाएंगे.उनके मुताबिक महाकुंभ के काम के लिहाज से अगले 30 से 40 दिन बेहद क्रिटिकल है.