Mahakumbh 2025 News: संगम नगरी प्रयागराज में 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ को लेकर तैयारियां अब तेज हो गई हैं. महाकुंभ के आयोजन के लिए अब तक तीन हजार करोड़ से स्थाई और अस्थाई निर्माण कार्यों की भी स्वीकृति राज्य सरकार ने प्रदान कर दी है. कई प्रोजेक्ट पर काम भी शुरू हो गया है.
इसी कड़ी में शनिवार को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन कन्वेंशन सेंटर में महाकुंभ की तैयारियों को लेकर प्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओर से एक अहम बैठक आयोजित की गई. इस बैठक का उद्घाटन महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने किया. इस बैठक में विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि, नगर निगम के पार्षदगण,विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग, तीर्थ पुरोहित, नाविक संघ हाईकोर्ट बार एसोसिएशन और सिविल डिफेंस के लोग मौजूद रहे.
महाकुंभ की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में सबसे पहले नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने नगर निगम की योजनाओं का प्रेजेंटेशन दिया. उन्होंने सड़कों के चौड़ीकरण, चौराहों के सौंदर्यीकरण, कूड़ा प्रबंधन और एसटीपी को लेकर तैयार की गई कार्य योजनाओं को पेश किया. जिसके बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान ने कुंभ को लेकर महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रजेंटेशन किया. उन्होंने बताया कि महाकुंभ से पहले प्रयागराज को दो हजार की क्षमता वाला कन्वेंशन सेंटर मिलेगा. जो कि विश्व में अपने आप में अनूठा कन्वेंशन सेंटर होगा और यह कलश के आकार का होगा. महाकुंभ से पहले लाइट मेट्रो और संगम पर रोप वे का भी निर्माण किया जाएगा.
संगम क्षेत्र में रिवरफ्रंट भी बनेगा
इसके अलावा महाकुंभ को लेकर पेंट माय सिटी अभियान शुरू जल्द शुरू होगा. त्रिवेणी पुष्प में चारों धाम की तर्ज पर विकसित करने और कुंभ गैलरी बनाई जाएगी. इस मौके पर कुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि 13.5 किलोमीटर का संगम क्षेत्र में रिवरफ्रंट भी बनाया जाएगा. उनके मुताबिक 7 नये घाटों का निर्माण, 100 से ज्यादा सड़कों का चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण कराए जाने, 39 चौराहों को विकसित किया जाएगा.
महाकुंभ के आयोजन को लेकर मिले कई सुझाव
वहीं महापौर उमेश गणेश केसरवानी ने प्रयागराज में महाकुंभ के पहले ब्रह्मा जी की यज्ञ करते हुए प्रतिमा लगाए जाने का सुझाव दिया है. इसके अलावा महर्षि वाल्मीकि की भी रामायण लिखते हुए एक प्रतिमा लगाए जाने का सुझाव दिया है. इस मौके पर बैठक में आए तमाम लोगों ने महाकुंभ के आयोजन को लेकर अपने अपने सुझाव दिए हैं. कुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद ने इन सुझावों को महाकुंभ की कार्य योजना में शामिल करने का आश्वासन दिया है.
Shahjahanpur News: बेरहम पति का खौफनाक कदम, गर्भवती पत्नी की हत्या कर ऐसे ठिकाने लगाई लाश