Prayagraj News Today: प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाला महाकुंभ मेला ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार का महत्वपूर्ण माध्यम बनने जा रहा है. महाकुंभ प्रशासन राज्य आजीविका मिशन से जुड़ी ग्रामीण क्षेत्र की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मेला क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में स्टॉल और दुकानें मुहैया कराने जा रहा है.
महाकुंभ प्रशासन और राज्य आजीविका मिशन की तरफ से इसकी पूरी योजना तैयार कर ली गई है. इसके तहत ग्रामीण महिलाओं को ही रोजगार मुहैया कराया जाएगा. इस बार के महाकुंभ में देश दुनिया से तकरीबन 40 करोड़ श्रद्धालुओं के प्रयागराज आने की उम्मीद है.
इस दौरान ये श्रद्धालु त्रिवेणी की धारा में आस्था की डुबकी लगाने के साथ ही मेला क्षेत्र में अल्पाहार से लेकर खाने पीने सामग्री लेते हैं. महाकुंभ से अपने घर के लिए तमाम वस्तुएं खरीदते हैं.
इसके अलावा अपने रिश्तेदारों और सगे संबंधियों को उपहार देने के लिए महाकुंभ क्षेत्र से कई सामान खरीदते हैं. इसे देखते हुए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी रोजगार से जोड़ा जा रहा है.
हर क्षेत्र में महिलाओं की दुकानें
एनआरएलएम के डिप्टी कमिश्नर राजीव कुमार सिंह के मुताबिक, मेला क्षेत्र में ग्रामीण महिलाओं को पांच कैंटीन संचालित करने की जिम्मेदारी दी जाएगी. इसके साथ ही मेला क्षेत्र के प्रत्येक सेक्टर में इन महिलाओं को दस- दस दुकानें देने की भी तैयारी है. इसके अलावा मेले के सरस हाट में भी 40 से अधिक दुकानें ग्रामीण महिलाओं को आवंटित करने की योजना तैयार की गई है.
इन प्रयासों से पांच हजार से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा. महाकुंभ क्षेत्र में ये महिलाएं जो दुकान या स्टॉल लगाएंगी, उनके उत्पाद को इस तरह से तैयार किया गया है कि इससे प्रयागराज महाकुंभ की ब्रांडिंग शहर, कस्बे से लेकर गांव और गली तक हो.
सर्दी वाले मफलर होंगे खास
डिप्टी कमिश्नर राजीव कुमार सिंह के मुताबिक, महिलाओं के लिए आवंटित इन स्टॉल में बहु उपयोगी वस्तुओं के रखने की योजना है. महाकुंभ के समय सर्दी रहेगी, ऐसे में सर्दी से बचाने वाले मफलर बनाए जा रहे हैं, जिस पर महाकुंभ का लोगो और स्लोगन भी लिखा होगा.
इसी तरह महाकुंभ की सेल्फी कैप भी युवाओं के लिए तैयार करवाई जा रही, जो सर्दी से बचाने के साथ ही युवाओं को सेल्फी लेने में स्टाइलिश लुक देगी. इसी तरह प्रसाद के लिए तैयार हो रही डलियों में रखे गए अंगवस्त्रों में भी महाकुंभ का लोगो और स्लोगन होगा.
मेला क्षेत्र में खुलेगी कई कैंटीन
योगी सरकार श्री अन्न के उत्पादन और उपयोग को निरन्तर बढ़ावा दे रही है. मेले में श्री अन्न के भी कई काउंटर लगाए जाने की योजना है. राजीव कुमार सिंह के मुताबिक, मेला क्षेत्र में एक कैफेटेरिया और पांच कैंटीन खोली जाएंगी. इनमें नाश्ते और खाने में श्री अन्न के उत्पाद रखे जाएंगे.
ये भी पढ़ें: फतेहपुर की 180 साल पुरानी नूरी जामा मस्जिद पर मंडराया खतरा, हाईकोर्ट में टली सुनवाई