Mahakumbh 2025: भीषण ठंड में होगी महाकुंभ की शुरुआत, जनवरी में सामान्य से कम रहेगा पारा, IMD ने जताया अनुमान
Mahakumbh 2025 Weather: प्रयागराज में जनवरी में शुरू हो रहे महाकुंभ को लेकर एम महापात्र ने कहा कि कुंभ के शुरू होने से पहले 9 जनवरी के बाद तापमान सामान्य से नीचे जाने की संभावना है.
Mahakumbh 2025 Prayagraj: उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण सर्दी पड़ रही हैं. इस बीच 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो रही है. लेकिन इस बार जनवरी के महीने में कुंभ से पहले तापमान में और गिरावट आने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने महाकुंभ की शुरुआत से पहले 9 जनवरी को तापमान सामान्य से ठंडा रहने की भविष्यवाणी की है.
आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनवरी महीने में मौसम कैसा रहेगा इसे लेकर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पूर्वी उत्तर पश्चिम और पश्चिमी मध्य क्षेत्र के कुछ इलाके छोड़कर जनवरी में भारत के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. वहीं उत्तरी हिस्सों में सामान्य से अधिक ठंड देखने को मिलेगी इस दौरान सामान्य से अधिक शीत दिवस रहने का अनुमान है.
कुंभ में सामान्य से ठंडा रहेगा मौसम
प्रयागराज में जनवरी में शुरू हो रहे महाकुंभ को लेकर एम महापात्र ने कहा कि कुंभ के शुरू होने से पहले 9 जनवरी के बाद तापमान सामान्य से नीचे जाने की संभावना है. ऐसे में कुंभ से पहले और इस दौरान प्रयागराज में मौसम ठंडा रहेगा. इसके साथ विभाग कुंभ मेले में मौसम सटीक जानकारी के लिए विशेष अपडेट भी उपलब्ध कराएगा.
महाकुंभ के दौरान मौसम की सटीक जानकारी सुनिश्चित करने के लिए एक स्पेशल वेबपेज की शुरुआत होगी. महापात्र ने कहा इसके लिए राज्य सरकार के साथ मिलकर काम किया जा रहा है. हम विस्तृत जानकारी जुटा रहे हैं. इस वेबसाइट पर कुंभ मेले में मौसम की जानकारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि कुंभ मेले के दौरान प्रयागराज में 9 जनवरी तक सामान्य से कम न्यूनतम तापमान रहने की संभावना है लेकिन उसके बाद न्यूनतम तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है.
मौसम विभाग ने जनवरी महीने में सामान्य से ज्यादा बारिश की संभावना जताई है. ऐसी स्थिति में खड़ी रबी (सर्दियों में बोई जाने वाली) फसलों को लाभ हो सकता है. इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख समेत उत्तर भारत के राज्यों में सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान है.