Udhayanidhi Stalin Contrvessial Remark: सनातन धर्म पर डीएमके (DMK) नेता उदयनिधि स्टालिन के दिए बयान से देश में बवाल मचा है. बीमारी से सनातन धर्म की तुलना करने पर किन्नरों में भी रोष है. प्रयागराज (Prayagraj) में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर (Mahamandaleshwar of Kinnar Akhara) और यूपी किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य स्वामी कौशल्यानंद गिरी (Kaushalya Nand Giri) उर्फ टीना मां ने सुभाष चौराहे पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. हाथों में पोस्टर लेकर किन्नरों ने उदय निधि स्टालिन से माफी मांगने की मांग की. उन्होंने उदय निधि स्टालिन का पोस्टर फूंककर आक्रोश जताया. टीना मां ने सनातन धर्म पर विवादित बयान देने वालों की जीभ काटने की मांग की.


उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर बयान से किन्नरों में रोष


गौरतलब है कि उदय निधि स्टालिन ने कहा था कि सनातन धर्म मलेरिया है. डेंगू की तरह बीमारी का उन्मूलन किया जाना चाहिए. टीना मां ने कहा कि मलेरिया डसने पर उदय निधि स्टालिन नहीं बच पाएंगे. उन्होंने बताया कि सनातन धर्म को खत्म करने की बात करनेवालों की मानसिकता पर सवाल उठाए. किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य ने कहा कि इतिहास गवाह है सनातन धर्म पर प्रहार करनेवालों या प्रश्न चिह्न खड़ा करनेवालों का पतन हुआ है.


विवादित बयान देनेवालों की जीभ काट लेनी चाहिए-टीना मां


उदयनिधि स्टालिन का भी पतन होना निश्चित है. मैं कहना चाहती हूं कि सनातन धर्म खाली एक पूजा पद्धति नहीं है. सनातन धर्म हमेशा वसुधैव कुटम्बकम की भावना के साथ आगे बढ़ता है. नारी को देवी के रूप में पूजा जाता है. विश्व कल्याण की कामना सनातन पद्धति में है. उन्होंने उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग की. टीना मां ने कहा कि ऐसी बोली बोलने वालों की जीभ काट लेनी चाहिए. उदयनिधि स्टालिन के बयान से किन्नर समाज आक्रोशित है. किन्नर समाज सनातन धर्म पर विवादित बयान का विरोध करता है. 


Sanatan Dharma Row: सनातन धर्म विवाद पर पहली बार बोलीं BJP नेता अपर्णा यादव, कहा- 'किसी दूसरे देश में आपको...'