प्रयागराज: साधु संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की 15 अक्टूबर को वृंदावन में निर्मोही अखाड़े में होने वाली बैठक स्थगित कर दी गई है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी ने इस बात की जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर मुक्तानंद गिरी के ब्रह्मलीन होने के चलते अखाड़ा परिषद की बैठक को अचानक स्थगित करना पड़ा है. उन्होंने बताया कि गुजरात के जूनागढ़ के गिरिनार में स्थित कमलकुंड के श्री महंत मुक्तानंद गिरी पीठाधीश्वर थे. गिरिनार में स्थित कमंडल कुंड अखाड़ों के लिए पवित्र स्थल भी है.
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी के मुताबिक अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरी ने फोन पर उन्हें कमलकुंड के पीठाधीश्वर श्री महंत मुक्तानंद गिरी के ब्रह्मलीन होने की सूचना दी है. जिसके चलते 15 अक्टूबर को वृंदावन में होने वाली अखाड़ा परिषद की बैठक को फिलहाल स्थगित करने का फैसला लिया गया है.
गौरतलब है कि अखाड़ा परिषद की इस अहम बैठक में काशी और मथुरा को मुक्त कराने के साथ ही हरिद्वार महाकुंभ की तैयारियों पर चर्चा होनी थी. वहीं अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी भी ब्रह्मलीन श्री महंत मुक्तानंद गिरी की समाधि में शामिल होने के लिए मंगलवार को प्रयागराज से गुजरात के लिए रवाना होंगे. महंत नरेन्द्र गिरी ने श्री महंत मुक्तानंद गिरी के ब्रह्मलीन होने पर उन्हें नमन करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि जूना अखाड़े के साधु संतों को यह कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करें.