प्रयागराज, मोहम्मद मोईन। पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैंलेकिन यूपी के प्रयागराज मंडल ने कोरोना के खिलाफ जंग में न सिर्फ जीत हासिल की है, बल्कि पूरा मंडल कोरोना से फिलहाल पूरी तरह आज़ाद हो गया है। मंडल के तीन जिलों में कोरोना से संक्रमित सभी नौ मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं और अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिलने वाली है। मंडल के चारों जिलों में फिलहाल कोरोना का कोई नया मामला भी सामने नहीं आया है।



मंडल के प्रतापगढ़ जिले में छहकौशाम्बी में दो और प्रयागराज में एक मामला सामने आया था। सभी नौ संक्रमितों का इलाज प्रयागराज के कोटवा गांव में बनाए गए कोरोना के एल वन हॉस्पिटल में किया जा रहा था। संयमित जीवन शैलीलॉकडाउन पर सख्ती से अमल कर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर यहां के लोगों ने फिलहाल कोरोना को हरा दिया है और पूरे मंडल को इस महामारी से आज़ादी दिला दी है।



कोरोना मुक्त होने की वजह से यहां के लोगों को अब लॉकडाउन की बंदिशों से थोड़ी आज़ादी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। शनिवार को कौशाम्बी के संक्रमित की अंतिम रिपोर्ट आते ही मंडल के चारों जिलों के लोग खुशी में झूम उठे। इसके साथ ही, समूचे देश में प्रयागराज मॉडल की चर्चा भी होने लगी है।


यह भी पढ़ें:


डॉक्टर पापा की याद में तड़पती है, फिर भी लोगों को जागरूक करने में जुटी 6 साल की ये कोरोना फाइटर