प्रयागराज, मोहम्मद मोईन। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे मुस्लिम महिलाओं के धरने को रविवार को 50 दिन पूरे हो गए हैं। शहर के रोशन बाग इलाके के मंसूर अली पार्क में हो रहा यह धरना दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर चल रहा है। आ


रविवार को धरने के 50 दिन पूरे होने पूरे पार्क को तिरंगे झंडों से सजाया गया है और यहां कई ख़ास कार्यक्रम हो रहे हैं। 24 घंटे चलने वाला यह धरना 12 जनवरी से शुरू हुआ है, जिसमे रोज़ाना बड़ी संख्या में बुर्कानशीं मुस्लिम महिलाएं यहीं से केंद्र की सरकार के खिलाफ हुंकार भरते हुए CAA और प्रस्तावित NRC को पूरी तरह ख़त्म किये जाने की मांग करती हैं। धरने पर बैठी मुस्लिम महिलाओं का साफ कहना है कि जब तक CAA पूरी तरह वापस नहीं हो जाता, तब तक वह इसी तरह धरने पर बैठी रहेंगी और अपना आंदोलन कतई खत्म नहीं करेंगी।



शाहीन बाग की तर्ज पर चल रहे इस धरने में मुस्लिम महिलाओं के साथ ही उनके छोटे बच्चे भी शामिल होते हैं। पुरुष सिर्फ इंतजाम में लगे रहते हैं और बाहर से ही इस धरने को अपना समर्थन देते हैं। कई विपक्षी पार्टियों और संगठनों ने भी इस धरने को अपना समर्थन दे रखा है। धरने पर पूरे दिन देशभक्ति के तराने गूंजते रहते हैं। अब तक कई नामचीन लोग भी इस धरने में शिरकत कर चुके हैं। दिल्ली हिंसा के बाद से यह आंदोलन और तेज हो गया है। पुलिस और प्रशासन ने धरना स्थल मंसूर पार्क को कई बार आंदोलनकारियों के कब्जे से आज़ाद कराने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहा। यहां आंदोलनकारियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।


यह भी पढ़ें:


Delhi Riots पर प्रयागराज में धरने पर बैठीं मुस्लिम महिलाओं ने क्या कहा, आंदोलन खत्म करने को तैयार नहीं

शादीशुदा होकर लिव इन रिलेशन में रहने वालों को नहीं मिलेगी सुरक्षा, हाईकोर्ट बोला- ये रिश्ता अवैध